कैबिनेट मंत्री ने आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना

by

होशियारपुर : 28 जनवरी:
पंजाब सरकार की ग्रामीण विकास की वचनबद्धता को दोहराते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने शनिवार विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर वहां के मौजूदा हालात की जानकारी हासिल की। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर पानी-बिजली, पब्लिक हैल्थ, खाद्य व आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं को सुना और उनके समयबद्ध तरीके से हल का आश्वासन दिया। इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार भी उनके साथ थे।
गांव नंदन, नंगल शहीदां, सतियाल, किला बरुन, बजवाड़ा, सिंहपुर, डाडा, बिलासपुर गांवों के दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं व मांगों को सुनते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज का दौरा लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करना व उनकी मुख्य मांगों को सुनकर गांवों में लगने वाली विकास ग्रांट का अनुमान लगाना था ताकि जल्द ही गांवों में विकास कार्यों को शुरु किया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव वासियों की मांग के अनुसार ही गांवों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने गांव वासियों की समस्याएं सुनते हुए अधिकतर मांगों का मौके पर निपटारा किया व अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अधिकतर लोग गांवों में रहते हैं। ऐसे में देश व समाज का विकास गांवों की तरक्की के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि गांवों की तरक्की व मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।
ब्रम शंकर जिंपा ने इस दौरान सरकारी स्कूल किला बरुन का भी दौरा किया और बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। उन्होंने स्कूल के अध्यापक दीपक वशिष्ट से मिलकर स्कूल की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री ने गांव वासियों को पंजाब सरकार के विकास कार्यों व विकास योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने के पानी सहित समस्त विभागों में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास लगातार जारी रह सके।
—–

You may also like

पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने गांव नंगल शहीदां में सडक़ का किया लोकार्पण : गांवों में सडक़ नेटवर्क को किया जा रहा है मजबूत

होशियारपुर, 28 जून: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि गांव में सडक़ नेटवर्क मजबूत करने के लिए पंजाब सरकार अहम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लिंक सडक़ों के माध्यम से...
पंजाब

मुख्य मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा है सर्वांगीण विकास: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 8 व 11 में शुरु करवाया सडक़ निर्माण कार्य होशियारपुर, 02 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब...
पंजाब

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया : बीबी रंजीत कौर के निधन पर परिवार के साथ दुख बटाने पहुंचे

माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल माहिलपुर कर संयोजक प्रो अपिंदर सिंह की पत्नी व श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य बीबी रंजीत कौर के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के साथ...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कहर बनकर हमास पर बरस रहा इजरायल : हवाई हमले में पांच की मौत- गाजा में अब तक 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए

काहिरा  :  इजरायल गाजा पट्टी में हमास पर कहर बनकर टूट रहा है। लगातार हवाई हमलों से जैसे हमास की कमर टूट गई है। इस कड़ी में रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई...
error: Content is protected !!