मुख्यमंत्री की दो टूक : किसी अफसर ने विधायक की प्रायोरिटी से जुड़े काम में कोताही बरती तो पड़ेगी महंगी

by

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने सरकारी अधिकारियों को विधायकों की ओर से बताए जाने वाले काम पूरे करने के लिए गंभीरता से लेने की चेतावनी दी और कहा किसी अफसर ने विधायक की प्रायोरिटी से जुड़े काम में कोताही बरती तो यह महंगी पड़ेगी। विधायक प्राथमिकता बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए गुड गवर्नमेंट का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधायकों की प्राथमिकताएं बजट की दिशा तय करती हैं, ऐसे में सभी विधायक अपनी योजनाएं भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप प्रस्तावित करें और सरकार का सुशासन प्रदान करने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में और मद्द मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन से पानी की योजनाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारी ब्लू प्रिंट तैयार करें। अगर पानी की योजना व स्रोत को नुकसान पहुंचता है तो इस पर एफआईआर दर्ज करने का भी प्रावधान किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि एमएलए प्रायोरिटी मीटिंग में विधायक जितने भी सुझाव दे रहे हैं, उनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बिना किसी देरी के बननी चाहिए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांगड़ा और किन्नौर के 16 विधायकों की मीटिंग ली। इनमें कांग्रेस के 11, भाजपा के 4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल रहा। दोपहर बाद मुख्यमंत्री सोलन, बिलासपुर एवं मंडी जिले के 19 विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।
एफसीए और एफआरए स्वीकृतियों में लाई जाए तेजी कहा विधायक बिक्रम सिंह : जसवां-प्रागपुर से विधायक बिक्रम सिंह ने एफसीए और एफआरए स्वीकृतियों के मामलों में तेजी लाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर दृढ़ता से कार्य कर रही है और प्रक्रिया को समयबद्ध किया जा रहा है। फतेहपुर से विधायक भवानी सिंह पठानिया ने ड्रग व खनन माफिया पर नियंत्रण के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, नशा निवारण के लिए आवश्यक कदम उठाने और रैहन के पुलिस स्टेशन को स्तरोन्नत करने का आग्रह किया।
विधायक रणबीर सिंह निक्का ने कहा नूरपुर में खोला जाए मेडिकल कॉलेज : नूरपुर विधानसभा से विधायक रणबीर सिंह निक्का ने पंजाब की सीमा से लगे क्षेत्र में युवाओं को नशे से बचाने के लिए दृढ़ प्रयास करने, नूरपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने और पेयजल की 3 योजनाओं के निर्माण का आग्रह किया। इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने क्षेत्र में ड्रग्स और अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसने, क्षेत्र में 10 नए ट्यूबवेल लगाने और शाहनहर से छूटे क्षेत्र में किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने की मांग उठाई।
विधायक संजय रत्न ने कहा ज्वालाजी मंदिर में सुविधाएं की जाए विकसित :​​​​​​​ज्वालाजी के विधायक संजय रत्न ने निर्माणाधीन योजनाओं को पूरा करने के लिए धन का प्रावधान करने, जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के मंडल खोलने, 51 पंचायतों के लिए सुराली में खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने तथा ज्वालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाने का आग्रह किया।
एसएससी के काम में लाई जाए पारदर्शिता : केवल सिंह पठानिया ​​​​​​​शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कर्मचारी चयन आयोग के कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, शाहपुर आईटीआई में रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करने और बीडीओ कार्यालय के लिए नया भवन बनाने का प्रस्ताव रखा। कांगड़ा विधायक पवन काजल ने नगरोटा बगवां और कांगड़ा के बीच बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को शीघ्र शुरू करने, बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान करने के लिए ठोस नीति बनाने, कूहलों और हैंडपंपों की मरम्मत करवाने का सुझाव दिया।
ट्यूलिप गार्डन से 2 रोप-वे निर्माण की रखी‌। मांग धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने :धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने अमृत योजना के तहत धर्मशाला के कुछ वार्डों के लिए पानी की स्कीमें बनाने, मांझी और ट्यूलिप गार्डन से दो रोप-वे निर्माण की मांग रखी‌।
इस दौरान उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष RS बाली, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, वित्त सचिव अक्षय सूद, योजना सलाहकार डॉ. बासु सूद, और उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में विश्व स्तरीय एम्स किसी सपने के सच होने जैसा है : जयराम ठाकुर

एम्स ने हिमाचल में आधुनिक चिकित्सा के नए अयाम स्थापित किए हैं हिमाचल को एडवांस टैक्स शेयर देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार हिमाचल में दो नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए प्रधानमंत्री का...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

.मनाली में मिली 30 साल की युवती की लाश…..चेहरा नोचा हुया , पहनी.है जींस और स्वेटर

रोहित जस्वाल। मनाली : हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर के पास एक युवती की लाश मिली है. जींस पेंट और स्वेटर पहने हुए इस युवती की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही चेहरे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नूरपुर में विभागीय अधिकारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक : व्यवस्था परिवर्तन का एक साल रहा बेमिसाल : जगत सिंह नेगी

नूरपुर, 08 दिसंबर। राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पहली बैठक शिमला में 8 जनवरी को

मनरेगा बचाओ संग्राम पर होंगी चर्चा : विनय एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने 8 जनवरी को नव नियुक्त जिला अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक शिमला में बुलाई है। बैठक...
Translate »
error: Content is protected !!