भंगी चोअ को साफ करने व कूड़े से मुक्त करने के लिए 8 से 24 फरवरी तक चलाया जाएगा सफाई अभियान: कोमल मित्तल

by

अभियान में हिस्सा लेने के इच्छुक 6 फरवरी तक मोबाइल नंबर 80549-34009 पर करवाएं रजिस्ट्रेशन
होशियारपुर, 02 फरवरी:
डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम कोमल मित्तल ने कहा कि 8 फरवरी से 24 फरवरी तक होशियारपुर शहर के बीच से गुजर रहे भंगी चोअ को साफ करने व कूड़े से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नगर निगम, वन विभाग, ड्रेनेज विभाग, एन.एस.एस. वालंटियरों, सिविल सोसायटियों, एन.जी.ओज व अन्य वालंटियरों का सहयोग लिया जाएगा। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में इस अभियान को सुचारु रुप से चलाने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों, एन.जी.ओज की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत भंगी चोअ की दोनों साइडों पर पड़े कूड़े को साफ करने के बाद पौधे लगाए जाएंगे, जिससे शहर के अक्स में सुधार होगा व वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने डी.एफ.ओ. होशियारपुर अमनीत सिंह को निर्देश दिए कि सफाई अभियान के साथ-साथ वन विभाग की ओर से चोअ के किनारों पर पौधारोपण करवाया जाए। उन्होंने सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी को इस सफाई अभियान संबंधी पूरा खाका व जरुरत का साजो सामान तैयार करने संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित बनाए कि सफाई अभियान के दौरान किसी चीज की कोई कमी न रहे। उन्होंने नगर निगम व ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाई अभियान से पहले भंगी चोअ का एक बार संयुक्त दौरा कर सफाई संबंधी योजना तैयार करें।
कोमल मित्तल ने होशियारपुर वासियों, शहर की अलग-अलग सोसायटियों, एन.जी.ओज, रेसीडेंस वेलफेयर सोसायटियों, स्कूलों व कालेजों को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि वे इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करें ताकि हम अपने शहर को साफ सुथरा बना सकें। उन्होंने कहा कि पार्षदों के सहयोग के बिना इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता, इस लिए वे भी इसमें हर संभव सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भाग लेने के लिए संस्थाएं, एन.जी.ओज आदि 6 फरवरी तक फोन नंबर 80549-34009 पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाना यकीनी बनाएं। बैठक में अलग-अलग विभागों के अधिकारी व एन.जी.ओज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
किस दिन कहां चलेगा अभियान :
08 फरवरी को ऊना रोड से नगर निगम कार्यालय तक, 09 व 10 को धोबी घाट से आदमवाल रोड तक, 11 व 12 को धोबी घाट चौक से शनिदेव मंदिर तक, 13 व 14 को नई आबादी से सुखियाबाद रोड पुल तक, 15 व 16 को शनिदेव मंदिर से भंगी पुल तक, 17,18 व 19 को सुखदेव सिंह चौक से आदमवाल पुली तक, 20 व 21 को भंगी चोअ पुल से स्लाटर हाउस तक और 22 से 24 फरवरी तक स्लाटर हाउस से टांडा रोड पुल तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मोगा सेक्स स्कैंडल : 4 पूर्व पुलिस अफसरों में से 3 को 5-5 तो 1 को 8 साल की सजा, सजा के साथ कोर्ट ने दो-दो लाख रुपये जुर्माना – अकाली नेता मक्खन और सुखराज सभी आरोपों से बरी

 मोहाली :  18 साल पुराने मोगा सेक्स स्कैंडल मामले में मोहाली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 4 पुलिस अधिकारियों को 5-5 साल की सजा सुनाई है। इनमें तत्कालीन एसएसपी दविंदर सिंह गरचा, पूर्व...
article-image
पंजाब

एचडीसीए की सुरभि व अंजलि का अंडर-19 पंजाब एक दिवसीय टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा :  एचडीसीए की सुरभि व अंजलि के पंजाब अंडर-19 एक दिवसीय टीम में चयन से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा....
article-image
पंजाब

नौदीप कौर को हरियाणा पुलिस द्वरा गिरफ्तार कर शारीरिक शोषण करने के खिलाफ मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला फूंका

गढ़शंकर, 11 फरवरी : गढ़शंकर की विभिन्न जत्थेबंदियों द्वारा मजदूर नेता नौदीप कौर को हरियाणा पुलिस द्वरा गिरफ्तार कर शारीरिक शोषण करने के खिलाफ आज स्थानीय नंगल चौक में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रधान : डॉक्यूमेंट में उनका एडमिशन 17 अक्तूबर वाला चल रहा है। जबकि 12 अक्तूबर को स्टूडेंट्स काउंसिल के नॉमिनेशन हुए थे फाइल

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के प्रेसिडेंट आयुष खटकड़ के एडमिशन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके लिए भाजपा की स्टूडेंट पार्टी एबीवीपी और कांग्रेस की स्टूडेंट पार्टी एनएसयूआई ने...
Translate »
error: Content is protected !!