शिमला : विधायक डेवलपमेंट फंड रोकने के फैसले को लेकर सरकार भाजपा के निशाने पर कांग्रेस सरकार है। पार्टी ने आरोप लगाया कि विधायक क्षेत्र विकास निधि की राशि रोककर सरकार ने जनता के हितों से खिलवाड़ किया है। सरकार के इस फैसले के विरोध में भाजपा के 25 विधायक नए राज्यपाल के पदभार संभालने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि पुरानी योजनाओं को बंद करके और पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करके कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को पूरा नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को प्रदेश के वित्तीय हालात का पता था, तो उसने जनता को लुभाने के लिए क्यों 10 गारंटियां दी? उन्होंने आरोप लगाया कि अपने खर्चो में सरकार कटौती करने को तैयार नहीं है। इसका प्रमाण प्रदेश में उपमुख्यमंत्री और चहेतों को सरकार में कैबिनेट रैंक देना और सीपीएस की नियुक्ति करके जनता पर बोझ डालना है? उन्होंने कहा कि सीपीएस मामले को न्यायालय में चुनौती देने पर भाजपा विचार कर रही है। कांग्रेस सरकार 5 साल तक सत्ता में रहने की स्थिति में प्रदेश को बर्बाद कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को श्रीलंका जैसे माहौल का हवाला देकर दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा सरकार की स्थिति की स्पष्ट कर्जे को लेकर
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता से जाते समय प्रदेश पर 69 हजार करोड़ रुपए का कर्जा छोड़ा है, जो पिछली कांग्रेस सरकारों से कम है। वहीं मौजूदा सरकार के सत्ता में आते ही सीमेंट प्लांट पर ताले लटक गए। इस मामले को सुलझाने के लिए सही दिशा में प्रयास नहीं हो रहे हैं, जिससे हजारों लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है
विधायक डेवलपमेंट फंड रोकने के फैसले को लेकर : भाजपा 25 विधायक नए राज्यपाल के पदभार संभालने के बाद उन्हें सौंपेंगे ज्ञापन :
Feb 15, 2023