बिलासपुर : मणिकर्ण में गत रात हुई घटना के बाद अब पंजाब के श्रद्धालुओं ने बिलासपुर जिले में प्रदेश के प्रवेश द्वार गरामौड़ा में पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद बाइकों पर जा रहे श्रद्धालुओं ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इस जाम के चलते करीब एक घंटे तक राजमार्ग बंद रहा। सूचना मिलने पर डीएसपी नैना देवी विक्रांत भौसला मौके पर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं से बात की और राजमार्ग को खुलवाया।
इसके बाद बाइक सवार श्रद्धालुओं को आगे जाने दिया गया। जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घटना के बाद स्वारघाट थाना पुलिस ने गरामौड़ा में नाकाबंदी की थी। बाइकों पर आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा की दृष्टि से रोका जा रहा था। लेकिन वह इससे आक्रोशित हो गए और इसके बाद चक्का जाम कर दिया।
मणिकर्ण में हुई घटना: कल रात करीब 12 बजे मणिकरण में पंजाब से आए युवकों का स्थानीय लोगो के साथ बहस होने के बाद झगड़ा होने के बाद हंगामा हुया। इस दौरान उन्होंने गाड़ियों और मकानों के शीशे तोड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पंजाब से आए कुछ पर्यटकों ने हाथों में झंडे लेकर रात को खुब हुड़दंग मचाया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शहर में हुड़दंग मचाने वालों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन, अभी तक हुड़दंगियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने उत्पात मचाया उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
कानूनी कार्रवाई होगी : एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा है कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम धार्मिक नगरी मणिकर्ण के बाजार पहुंच गई थी।अब हुड़दंग मचाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों से बातचीत और सीसीटीवी खंगालकर पूरे घटनाक्रम के आधार पर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।