चैतन्य शर्मा के MLA बनने के बाद गगरेट में जिला परिषद सीट खाली : वोटर लिस्टें बनाने का शेड्यूल जारी , पंचायती राज प्रतिनिधियों (जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर) की 200 सीटें होंगे इलेक्शन,

by

शिमला : प्रदेश में पंचायत उप चुनाव का बिगुल बजाते हुए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को वोटर लिस्ट बनाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पंचायतों में 13 मार्च को वोटर लिस्ट का प्रकाशन करना होगा। उप चुनाव के लिए सभी डीसी को 31 मार्च तक वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। इलेक्शन कमीशन के अनुसार, जो युवा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह वोट बनाने के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके लिए उन्हें रिवाइजिंग अथोरिटी (पुनरीक्षण प्राधिकारी) के समक्ष 14 से 18 मार्च तक दावा पेश करना होगा।
23 मार्च तक वोटर लिस्ट पर लोगों की आपत्तियों एवं सुझावों का रिवाइजिंग अथोरिटी को निपटारा करना है। 27 मार्च तक रिवाइजिंग अथॉरिटी के आदेशों के खिलाफ अपील की जा सकेगी। अपीलिंग ऑफिसर डीसी को 29 मार्च तक अपील का निपटारा करना होगा और 31 मार्च को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। बता दें कि कुछ जगह पंचायत प्रतिनिधियों के निधन के कारण, कुछ के नौकरी पर लगने और कुछ के अन्य कारणों की वजह से प्रदेश में पंचायती राज प्रतिनिधियों (जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर) की 200 सीटें खाली पड़ी हैं। इसे देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तैयारी कर दी है। सभी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वोटर लिस्ट बनते ही इलेक्शन कमीशन वोटिंग का तारीख का ऐलान करेगा।
चैतन्य शर्मा के MLA बनने के बाद गगरेट में जिला परिषद सीट खाली :
प्रदेश में सबसे बड़ा चुनाव ऊना के गगरेट जिला परिषद वार्ड का तय है। यहां से पूर्व जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके MLA बनने के बाद यह सीट खाली है। इसी तरह 9 पंचायत समिति , 9 प्रधान, 12 उप प्रधान, लगभग 170 पद वार्ड मेंबर के खाली पड़े हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य सेवाओं पर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित : 3 मार्च को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस खंड बगस्याड के 132 बूथों पर होगा आयोजन- एसडीएम गोहर

गोहर, 22 फरवरी : स्वास्थ्य सेवाओं पर ब्लाक टास्क फोरस की बैठक उपमंडलीय कार्यालय में उपमण्डल अधिकारी नागरिक लक्ष्मण सिंह कनेट अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगस्याड डॉ....
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैहतपुर में 116 करोड़ रुपये की लागत से 45 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किए

ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका: जय राम ठाकुर ऊना, 19 नवंबर – सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक वितरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

25वीं इंटर पॉलीटेक्निक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न : शिक्षा और खेल का सही संतुलन सफलता के लिए आवश्यक – डॉ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि शिक्षा और खेल का सही संतुलन जीवन में सफलता के लिए आवश्यक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर बैठक आयोजित : अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चंबा, 19 सितंबर :   अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में ज़िला के मतदान  केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों...
Translate »
error: Content is protected !!