धर्मपुर के SHO सहित 3 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर : कांग्रेस MLA की गाड़ी को पास ना देना पड़ा महंगा

by

मंडी । कांग्रेस विधायक की गाड़ी को पास ना देना 3 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। तीनों को लाइनहाजिर किया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर का है. पुलिस कर्मियों पर पास ना देने के अलावा कुछ अन्य आरोप भी हैं, जिसकी वजह से उन पर गाज गिरी है।
जानकारी के इनुसार, मंडी जिले में धर्मपुर थाने के एसएचओ विकास शर्मा के अलावा दो पुलिस कर्मचारियों को शनिवार को लाइन हाजिर किया गया है l आरोप है कि कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर की गाड़ी को पुलिस कर्मियों की गाड़ी ने पास नहीं दिया. साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान भी प्रशासन को पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा नहीं दी. कुछ अन्य आरोप भी इन पर हैं ।
बताया जा रहा है कि जब विधायक अपने घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में उनसे आगे पुलिस की गाड़ी जा रही थी. पुलिस की गाड़ी में एसएचओ विकास शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक की गाड़ी के चालक ने आगे निकलने के लिए पास मांगा था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. विधायक की गाड़ी को आगे निकलने के लिए जगह नहीं दी. इसी वजह से एसएचओ और अन्य दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है।
एसपी ने की मामले की पुष्टि :
प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि धर्मपुर में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पुलिस की जरूरत थी । लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के साथ कब्जाधारियों ने बदसलूकी की तो पुलिस चुपचाप मूकदर्शक बनी रही l लाइन हाजिर करने की तीसरा वजह विभागीय रिपोर्ट है l डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने एसपी मंडी को रिपोर्ट भेजी है।इस बारे में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि एसएचओ और अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उनके पास रिपोर्ट आई है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रामपुर के पास बादल फटा, गाड़ियां बहीं, मकानों को नुकसान : 6 दिन तक अलर्ट जारी -हिमाचल में कई जगह भारी बारिश-ओलावृष्टि

शिमला, 25 मई । हिमाचल प्रदेश में मई के महीने में मौसम के तेवर बदले हुए हैं। गर्मी के इस महीने में राज्य की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में...
हिमाचल प्रदेश

मां और बच्चा सुपोषित होंगे तो राष्ट्र शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होगा : अशोक धीमान

स्वस्थ महिलाएं व बच्चे देश का भविष्य: अशोक धीमान पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन ऊना   : पोषण पखवाड़ा अभियान के आज ग्राम पंचायत अप्पर कोटला कलां में खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जल तरंग जोश महोत्सव के दौरान आयोजित हुआ फैशन शो एवं टैलेंट हंट कार्यक्रम

एएम नाथ।  बिलासपुर 23 नवम्बर: जल तरंग जोश महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा समस्त सहयोगी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आज फैशन शो एवं टैलेंट हंट कार्यक्रम का...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : क्षतिग्रस्त मकान के लिए दी जाने वाली 1.30 लाख रुपये की सहायता राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया….प्रति हेक्टेयर वृक्षारोपण पर प्रत्येक समूह को 1.20 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज प्रदान करने का निर्णय लिया...
Translate »
error: Content is protected !!