हरोली : घालूवाल मे कृष्ण जसवाल नामक शिकायतकर्ता ने पंडोगा पुलिस चौकी मे रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव घालूवाल मे स्थित शिव मंदिर मे किसी चोर ने दिन के समय हाथ साफ कर लिया है । पुलिस ने मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी । शिव मंदिर के अंदर पिंडी पर लगाया गया, नाग चोर द्वारा चोरी कर था । परतु पंचायत के नुमाईदो व आम जनता ने सुरक्षा के लिये कैमरा लगवाया था जिस मे चोर का सारा कारनामा कैद हो गया । लोगो ने चोर की पहचान करके पुलिस को सूचित कर दिया । थाना प्रभारी ने सबधित प्रधान, उप-प्रधान व पंचायत के नुमाईदो की प्रशंसा करते हुये वतलाया कि इस तरह सभी पंचायते सुरक्षा की दृष्टी से अपने मंदिरो, गुरूदारों, घरो , गलियो व चौक या महत्वपूर्ण स्थानो पर कैमरे लगवाये तो क्राईम कन्ट्रोल करने मे पुलिस को सहायता भी मिलेगी व आम जनता सुरक्षित भी महसूस करेगी । चोर का नाम पता साजन कुमार पुत्र श्री प्रताप महतो निवासी वेगुसराय विहार पाया गया है । पुलिस अन्वेषण मे जुट गई है । थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही चोर से गढे राज उगलवाये जायेगे।