जलस्रोत विभाग के मुख्य सचिव का पुतला फूंका : जल स्रोत विभाग के मुख्य सचिव को हटाने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया

by

गढ़शंकर : पीडब्ल्यूडी फील्ड व वर्कशॉप वर्कर यूनियन पंजाब में उपमंडल व मंडल स्तर पर रोष रैलियां निकालकर सरकार को मांगपत्र देने के आह्वान पर गढ़शंकर उपमंडल में सैकड़ों कर्मचारियों ने रोष रैली निकालकर जलस्रोत विभाग के मुख्य सचिव कृष्ण कुमार का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मखन सिंह वाहिदपुरी, अमरजीत सिंह नंगल खिलाड़ीया, जीत सिंह बग्वाई व शाम सुंदर ने कहा कि मुख्य सचिव के नादिरशाही फरमान के कारण हजारों पदों को खत्म कर दिया गया जिसके चलते वर्तमान में कर्मचारी सरप्लस हो गए हैं और अब उनके ऊपर छटनी की तलवार लटक रही है, जबरन तबादले किये जा रहे हैं, जिसके कारण विभाग में भय का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि पदों को खत्म कर विभाग को निजीकरण की ओर धकेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इस विभाग के कुदरती स्रोतों को निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मुख्य सचिव को तुरंत प्रभाव से बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार अपने घोषणापत्र में वायदा कर रही है कि वह युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे वही दूसरी तरफ जलस्रोत विभाग के हजारों पदों को खत्म कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जलस्रोत विभाग के पदों को बहाल नही किया गया तो सरकार विरुद्ध संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान जगदीश लाल, सुच्चा सिंह सतनोर, टेक चंद ईसपुर, गुरनाम सिंह हाजीपुर, परमजीत सिंह, रमेश कुमार, विनोद कुमार, सतनाम सिंह, अशोक कुमार, जोगिंदर सिंह, बलभद्र, तलविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, गुरणीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, अमनदीप बेदी, कमलजीत, सुरिंदर सिंह व फुलविंदर सिंह सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ED का दावा : जेल के अंदर एक स्विमिंग पूल की मांग कर रहे जेल के अंदर एक स्विमिंग पूल की मांग कर रहे

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के जेल के अंदर एक स्विमिंग पूल की मांग कर रहेकी अंतरिम मेडिकल जमानत की अवधि बढ़ाने का विरोध करते हुए ED ने दावा...
article-image
पंजाब

रैफ्रीजेशन व एयर कंडीशनिंग संबंधी एक माह का नि:शुल्क कोर्स 12 से होगा शुरु आर सेटी में

होशियारपुर, 09 दिसंबर जिला परिषद भवन होशियारपुर के सामने सिविल लाइन्ज स्थित पी.एन.बी. आर.सेटी(ग्रामीण स्व रोजगार ट्रेनिंग संस्था) की ओर से 12 दिसंबर 2022 से रैफ्रीजेशन व एयर कंडीशनिंग संबंधी एक माह का नि:शुल्क...
article-image
पंजाब

Patiala Excels in State-Level Junior

Hoshiarpur/ Nov4/Daljeet Ajnoha : The State-Level Junior Kho-Kho Championship (Under-18 Boys and Girls), organized by the Kho-Kho Association of Hoshiarpur, concluded successfully at Rayat Bahra Professional University, showcasing remarkable sportsmanship and competitive spirit among...
Translate »
error: Content is protected !!