गढ़शंकर। गंाव झोनोवाल(जगातपुर)में पंडित शशि बशिष्ठ दुारा निर्मित माता बगलाशुखी जी के मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार माता बगलामुखी जी की जयंती पर हवन यज्ञ करवाया गया। इस दौरान लगातार संकीर्तन चलता रहा और भंडारा लगाया गया।
पंडित शशि बशिष्ठ दुारा माता बगलामुखी जी की जयंती के अवसर पर आज हवन यज्ञ का कार्य खुद संभाला और आए हुए श्रद्धालुओं को आर्शीवाद दिया। इस दौरान माता बगलाुमखी की उस्तुति में संकीर्तन लगातार पूरा दिन चलता रहा और पंडित मंगत शर्मा ने आरती दौरान हवन यज्ञ दौरान मंत्राउच्चारण किया। इस समय पंडित शशि बशिष्ठ के ईलावा ऋृति राज, सूरज शर्मा, करन शर्मा, एडवोकेट विजय लक्षमी पंडित, अजायाब सिंह बोपाराय, गुरदियाल सिंह भनोट आप नेता, मोहन सिंह बोपाराय जसविंदर बोपाराय, नसीव चंद, राज कुमार राजू आदि मौजूद थे।