गढ़शंकर : गुरुवार की रात गढ़शंकर-बंगा सड़क पर 16 वर्षीय युवक की स्कूटी सड़क किनारे पेड़ से टकराने से मौत हो गई। मिरतक की पहचान मनवीर सिंह पुत्र मनी निवासी दघाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनवीर सिंह का शव लोगों ने शुक्रवार की सुबह देखी तो इसकी सूचना गढ़शंकर पुलिस को दी। एसआई कुलदीप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में रखवा दिया और मिरतक के परिजनों के बयान पर करवाई शुरू कर दी थी।