पीजीडीसीए तथा डीसीए-डीटीपी कोर्सों हेतू आवेदन 22 जून तक आमंत्रित

by

ऊना, 19 मई – प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यकों, एकल नारी/विधवा तथा दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रिया-क्लापों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि पीजीडीसीए तथा डीसीए-डीटीपी प्रशिक्षण हेतू इच्छुक अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। इसके अलावा गरीबी रेखा में चयनित परिवारों के सदस्य अथवा आवेदक के माता-पिता/संरक्षक की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पीजीडीसी के लिए शैक्षणि योग्यता स्नातक जबकि डीसीए-डीटीपी के लिए शैक्षणिक योग्रूता जमा दो होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों की अवधि एक वर्ष की होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कोर्स सी-डैक व नाईलैट के अन्तर्गत संस्थानों के माध्यम से करवाए जाएंगे। इन कोर्सों के दौरान फीस विभाग द्वारा वहन की जाएगी।
उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं तथा स्नातक कक्षा के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र/एकल नारी एवं विधवा होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र/विकलांगजनों हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिवों से जारी बीपीएल प्रमाण पत्र या तहसीलदार से जारी आवेदक के माता-पिता/संरक्षक की वार्षिक आय प्रमाण पत्र/हिमाचली प्रमाण पत्र सहित आवेदक को दिनांक 22 जून तक जिला कल्याण अधिकारी ऊना या सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने होंगे। निर्धारित समयावधि के उपरांत कोई भी आवेदक मान्य नहीं होंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र और इतिहास की स्नातकोत्तर कक्षाएं बैजनाथ कॉलेज में आरम्भ

महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में : किशोरी लाल* महाकाल मंदिर शनिवार मेलों में चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था बैजनाथ 9 अगस्त : खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा...
हिमाचल प्रदेश

मृत पाए गए मोर पक्षियों में नही मिला वर्ड फ्लू वायरस

ऊना, 12 फरवरी: गत 8 फरवरी को जिला ऊना के कुठियाड़ी में मृत पाए गए चार मोर पक्षियों के सैंपलों में वर्ड फ्लू का वायरस नहीं पाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकमान के आदेश सर्वोपरि, पार्टी के लिए कुछ भी करने को तैयार : आजाद विधायक इस्तीफा देकर दोबारा विधायक का चुनाव लड़ रहा, ऐसी क्या मजबूरी : कमलेश

धरतीपुत्र कहलाने वालों का तो जन्म ही मुंबई का, मेरा तो जन्म, पढ़ाई सब देहरा की लोगों का स्नेह-समर्थन मिल रहा, गांव-गांव जाकर हल करूंगी समस्याएं, भाजपाई बड़ी संख्या जता रहे आस्था एएम नाथ।...
Translate »
error: Content is protected !!