1 लाख10 हजार ठगे, ट्रेवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज : विदेश में महिलाओं को जायदा वेतन लालच देकर,

by

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने विदेश में महिलाओं को जायदा वेतन का लालच देकर एक लाख दस हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में ट्रेवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आशा रानी पत्नी अशोक कुमार निवासी रैल मजारा थाना काठगढ़ जिला नवाशहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी भांजी नीलम पुत्री रमेश निवासी पणाम थाना गढ़शंकर की सहेली ने 10 महीने पहले चंडीगढ़ चौक गढ़शंकर के एक होटल में डिंपल निवासी फ़िरोजपुर से मिलवाया था और उसने कहा था वह जरूरतमंद महिलाओं को मस्कट में अच्छे वेतन 30 से 305 हजार रुपये महीना पर काम दिलवाने के काम करता है और इस काम के लिए प्रति महिला 55 हजार रुपये का खर्च आता है। उसने बताया कि इसपर उसकी भांजी नीलम ने अपने व मेरे लिए एक लाख रुपये व पासपोर्ट की फोटो कॉपी डिंपल को सौंप दी और फिर मेडिकल कराने के लिए 20 हजार रुपये उसके द्वारा बताए खाते में जमा करवा दिए। कुछ दिन बाद डिंपल हमे अपने साथ दिल्ली ले गया और हमे होटल में ठहरा कर स्वयं वापस लौट आया। उसने बताया कि दो-तीन दिन बाद डिंपल ने फोन पर बताया कि अभी काम नहीं बना इसलिए तुम वापस लौट जाओ। आशा रानी ने बताया कि घर लौटने के बाद 9 सितंबर को वह हमें झारखंड के रांची नगर की एयरपोर्ट से मस्कट भेज दिया यहां हमे फातमा नाम की महिला आकर अपने साथ ले गई और उसने हमें घरों में काम दिलवा दिया लेकिन एक महीना बीतने पर वेतन नहीं मिला तो फातमा हमारे साथ झगड़ा कर हमें दूसरे घरों में काम करने के लिए कह दिया लेकिन छह महीने काम करने के बाद भी उसने हमें कोई वेतन नहीं दिया जिसकी जानकारी हमने डिंपल को फोन पर दे दी थी। आशा रानी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मस्कट पुलिस को फातमा की शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस ने हमे उसके चुंगल से छुड़वा दिया और हम वहां गुरुद्वारा में रहने लगे यहां पहले से एजेंटों की शिकार 20-22 महिलाएं रह रही थी। आशा रानी ने बताया कि वह 24 मई को गुरुद्वारा साहिब कमेटी के सहयोग से घर वापस लौट आई लेकिन उसकी भांजी अभी भी मस्कट में रह रही है। उसने पुलिस के पास गुहार लगाई की डिंपल ने उनको जायदा वेतन का लालच देकर एक लाख दस हजार रुपये की ठगी की है जिसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। शिकायत की जांच डीएसपी गढ़शंकर द्वारा करने के बाद थाना गढ़शंकर में एजेंट डिंपल निवासी फिरोजपुर के विरुद्ध धारा 420, 370 आईपीसी व 13 पंजाब ट्रेवल्स प्रफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

कार में सवार पांच लोगो की मौत, शव नहर से निकाले ,रोपड़ में प्राइवेट बस से क्रेटा कार टकराने से भाखड़ा नहर में गिरी,

कार में पांच से अधिक लोग सवार होने की आशंका रोपड़ :  सोमवार सुबह रोपड़ में तब एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जब एक क्रेटा कार एक प्राइवेट बस से टकराने के बाद भाखड़ा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल

हमीरपुर. तिरुपति के बाला मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल हो गए थे. इस पर खासा बवाल हुआ था. अब हिमाचल प्रदेश में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध के बाबा बालक नाथ...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर संतोषगढ़ व झूगियां हैबोवाल सडक़ो की बद से बदतर हालत काग्रेस के लिए बन सकती मुसीबत

दोनों सडक़े पर जगह जहग गड्डे और जगह जगह छपड़ का रूप धारण कर चुकी सडक़ चार वर्ष से बतदर हालत ना सरकार ने ना विभाग ने इस और कभी सीरियसली ध्यान दिया गढ़शंकर।...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

4 की मौत : कार-कैंटर दुर्घटना में चार वर्षीय बच्ची व दो महिलाओं सहित चार की मौत।

सैला खुर्द – होशियारपुर-गढ़शंकर सड़क पर सैला खुर्द के पास कार व कैंटर के दरम्यान हुई भीषण दुर्घटना में दो महिलाओं व एक पुरुष की मौत हो गई जबकि चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप...
Translate »
error: Content is protected !!