विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर : शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने किया

by

धर्मशाला, 14 जून। विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कांगड़ा ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक चले इस शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने किया। शिविर में करीब 45 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस अवसर पर सौरभ जस्सल ने शिविर के आयोजन के लिए रेडक्रॉस तथा समस्त सहयोगी सामाजिक संस्थाओं व स्वयंसेवियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान बड़े पुण्य का काम है। इससे जहां स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में किसी जरूरतमंद की जान तो बचाई जा सकती है साथ ही रक्तदाता का अपना स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसाइटी इस प्रकार के रक्तदान शिविरों के आयोजन से जरूरतमंद लोगों को समय पर वांछित ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध कराने में मददगार होती है। इसके अलावा जिला रेडक्रॉस सोसायटी असहाय, बीमार व्यक्तियों को नकद सहायता, निःशुल्क औषधियों तथा गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को उनके उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने में आगे रहती है।
उन्होंने सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि जब भी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ऐसे शिविर का आयोजन करे तो युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर भाग ले।
इस मौके उन्होंने रक्तदाताओं को सम्मानित कर कृतज्ञता व्यक्त की।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओ.पी. शर्मा ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रेडक्रॉस सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने आपदा प्रबंधन के लिए गठित टीमों को हर समय आपदा से निपटने के दिए निर्देश :

ऊना, 14 जुलाई – एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला मुख्यालय पर गत दिनों भारी बारिश के कारण हुए व्यापक नुक्सान को मध्यनज़र समय पर राहत सामग्री तथा अवरूद्ध हुए रास्तों को पुनः बहाल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बांगढ़ पंचायत के प्रधान को ट्रक ने कुचला : इलाज के दौरान मौत

रोहित जसवाल।  ऊना :  मेहतपुर बाजार में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में बांगढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश कुमार की मौत हो गई।   जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार सड़क किनारे खड़े होकर फोन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया ध्वजारोहण और शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली

एएम नाथ : कुल्लू 15 अगस्त : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की अध्यक्षता 78वां स्वतंत्रता दिवस कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेईई और नीट की क्लास में पहुंचे डीसी हेमराज बैरवा : सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों के लिए आरंभ करवाई हैं निशुल्क कक्षाएं

हमीरपुर 22 दिसंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा की विशेष पहल पर जिला के सरकारी स्कूलों के चयनित मेधावी विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही जेईई और नीट परीक्षा की निशुल्क कोचिंग क्लासेज में विद्यार्थियों से...
Translate »
error: Content is protected !!