कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के उत्थान और कल्याण तथा विकास में विश्वास रखती, जन कल्याण के लिये काम कर रही सरकार : किशोरी लाल

by

बैजनाथ, 14 जून :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशु पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने आज ग्राम पंचायत घोड़ पीठ में लोक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि यह लोक सेवा केंद्र का भवन 5 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है।
सीपीएस ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए सेवा और समर्पण की भावना से काम कर रही है। जिसके लिए जनभावनाओं और इलाके की जरूरतों के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जायेगा।
यहां पधारने पर नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा उनका टोपी व ख़ुद बनाई गई शॉल से सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि घोड़ पीठ पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 6 लाख रूपये के कार्य हो रहे हैं, जिनमें से 3 लाख रुपए के कार्य पूरे कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि घोड़ पीठ पंचायत को पिछले 2 सालों में विभिन्न विकास कार्यों के लिये 33 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवायी गई है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों-पुलों और पेयजल लाइनों का कांग्रेस सरकार के समय में जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इस क्षेत्र के विकास को नजर अंदाज किया लेकिन वर्तमान सरकार इस क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकासात्मक योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी व समयबद्ध पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के उत्थान और कल्याण तथा विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव के समय लोगों से किए गए वायदों को प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है ।
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने निराश्रित बच्चों के कल्याण के लिए “मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना” आरम्भ की है। इस फैसले से प्रदेश में जहां हजारों बेसहारा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार वहन करेगी, वहीं 27 वर्ष की आयु तक इनका पूरा खर्च उठाएगी। उन्होंने लोगों का विधान सभा चुनाव में उनके पक्ष में जनसमर्थन के लिये आभार प्रकट किया।
किशोर लाल ने जनता को विश्वास दिलाया कि निकट भविष्य में विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
सीपीएस ने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया तथा शेष समस्याओं को शीघ्र हल करने के संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
उपस्थिति
युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव,प्रधान मंजू देवी,उपप्रधान श्याम लाल, बीडीओ राकेश पटियाल, पृथी करोटी ,शक्ति शर्मा,रोहित जमवाल,राजिंदर ठाकुर, बनविर कुमार,सोनू,त्रिलोक चंद,लाल चंद, हेम चंद,परवीन कुमार,मुंशी राम,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर विधानसभा में जलशक्ति विभाग की 100 करोड़ की योजनाएं क्रियान्वित : केवल सिंह पठानिया

नलकूप का किया लोकार्पण, 1723 लोगों को मिलेगी सुचारू पेयजल सुविधा एएम नाथ। शाहपुर, 9 जनवरी।   शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जलशक्ति विभाग द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल एवं आधारभूत ढांचा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदान प्रकिया को उत्तम बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण 

एएम नाथ। पांगी, 15 मई :  सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की निगरानी में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर  तहत  मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत माइक्रो ऑब्जरवर्स को पूर्वांभ्यास करवाया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सिहुंता का नितिन राणा बना जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी – प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर चमकाया भटियात का नाम 

एएम नाथ। चम्बा :   हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा का परिणाम 2024 सोमवार को जारी किया। जिसमें जिला चंबा भटियात विधानसभा के सिहुंता के नितिन राणा ने एचएएस परीक्षा पास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डबल मर्डर : बाप-बेटे को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली …. गोली मरने वाले आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

मुक्तसर :   मलोट क्षेत्र के पास अबुल खुराना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज घटना 19 अप्रैल को...
Translate »
error: Content is protected !!