चम्बा : सलूणी की ग्राम पंचायत भांदल में युवक मनोहर की निर्मम हत्या के आरोपी परिवार के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारों लोग सडक़ पर उतर आए। दोपहर बाद गुस्साई भीड़ ने किहार से पैदल संघणी का रूख किया। करीब दस किलोमीटर का पैदल फासला तय करके संघणी पहुंची गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के दो मकानों को आग लगा दी।
इलाके में मौके की नाजुकता को भांपते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गौर हो कि बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के तहत आती भांदल पंचायत में एक युवक का क्षत-विक्षत शव बोरी में डालकर नाले में फेंका हुआ मिला था। हत्या के बाद शरीर के 7-8 टुकड़े किए गए। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।