सनौली : ऊना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सनौली मजारा सहित पांच गांवों के लोगो दुआरा हिमाचल की सीमा पर पंजाब में लगे उद्योग से दूषित हो रहे पानी पर लोगों ने रोष व्यक्त किया जा रहा था।
इस सबंध में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नीहोत्री, और ऊना विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक सतपाल रायजादा ने गाँव का दौरा किया और लोगों की समस्या को देखते हुए जाचं करने के अधिकारियों को निर्देश दिए और आईपीएच के उच्च अधिकारियों को पानी की सैम्पल लेकर टेस्ट करवाने को कहा और पानी दूषित होने पर अन्य स्थान से स्वच्छ पानी देने का प्रबंध करने के लिए कहा। यह शब्द जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जरनैल सनोली ने कहे। उन्हीनो मुकेश अग्नीहोत्री और ऊना के पुर्व विधायक सतपाल रायजादा का गाँव के लोगों की और से अभार जताया।
पानी की सेंपलिग पर जताया अभार : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नीहोत्री और ऊना के पुर्व विधायक सतपाल रायजादा का
Jun 16, 2023