गढ़शंकर । गांव बीनेवाल की दलित बसती के लोगो ने पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल की अगुआई में बीडीपीओ गढ़शंकर मनजिंदर कौर को बसती के निकट कूड़ा कर्कट का डंप बनाने का कार्य बंद करने व गंदे पानी के निकास के लिए पाईप लाईने डालने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगो ने बीडीपीओ मनजिंदर कौर से मांग की कि कूड़ा कर्कट का डंप दलित बसती के निकट ना बनाया जाए और बसती में गंदे पानी के निकास को लिए पाईप डाले जाए। जिस पर बीडीपीओ मनजिंदर कौर ने लोगो को अश्वासन दिया कि उकत जगह पर कूड़ा कर्कट का डंप नहीं बनाया जाएगा और गंदे पानी के निकास के लिए पाईप लाईने डलवा दी जाएगी। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल के ईलावा सरबजीत पंच, किशोर चंद, दविंद्र सिंह, सुरजीत ङ्क्षसंह पूर्व पंच, जोगिंद्र सिंह पूर्व पंच,देव राज कामरेड, किरना देवी, सीसो देवी, रौशनी देवी, भोली देवी, दर्शना, कुलविंदर सिंह, जोगिंद्र पाल, हरपाल सिंह, दविंद्र सिंह, ओकांर सिंह, अरविंदर कुमार, सुरिंद्र पाल, सर्वण कुमार, सतनाम सिंह, किशोर चंद, देवी दियाल, सुरिंद्र कुमार, ओकांर सिंह हरदीप कौर, रेखा रानी, कमलजीत कौर, राणी, सुनीता रानी, बलराम सिंह, परमजीत, अवतार सिंहए रजिंद्र सिंह, सोम नाथ, मनदीप, विजय बंगा्र रवि कुमार, शिंदर पाल, हरजिंदर सिंह, चरनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह जसनप्रीत सिंह सुरिंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
बीडीपीओ ने कहा कि बसती के निकट डंप नहीं बनाया जाएगा : दलित बसती बीनेवाल के लोगो ने बसती के निकट कूड़े का डंप बनाने के खिलाफ दिया ज्ञापन
Jun 19, 2023