गढ़शंकर: रिलायस माल के समक्ष गत 146 वें दिन से चले संघर्ष के तहत आज तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए और एमएसपी को कानूनी गरंटी दिलाने के लिए सरपंच गुरमेल चंद टब्बा की अध्यक्षता में हुई रैली को कुल हिंद किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू ने कहा कि देश के 20 प्रदेशों में संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष को जीतने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस समय हरबंस सिंह गढ़शंकर, हरप्रीत कौर, सुरिंद्र कौर, रणजीत सिंह दुगरी, जगदीश सिंह पूर्व सरपंच, दर्शन सिंह ढाडी, रणजीत सिंह बंगा, रणजीत सिंह पप्पू, अवतार सिंह देनोवाल, कशमीर सिंह भज्जलां आदि मौजूद थे।
Prev
सयुंक्त फ्रंट कर्मचारियों की मागों को लेकर पंजाब में 25 मार्च को बठिंडा, 16 अप्रैल को पटियाला व 27 अप्रैल को जालंधर में करेगा जोनल रोष रैलियां, चार मई से पटियाला में लगाएगे पक्का र्मोचा: राणा
Nextकोविड के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सावधानियों का पालन बनाया जाए यकीनी: अमित कुमार पांचाल