आपादा के समय हर विभाग की भूमिका अहम , विभाग अपनी भूमिका को ध्यान में रख करें त्वरित कार्रवाई: डॉ. निपुण जिंदल

by

धर्मशाला, 22 जून। आपादा के समय हर विभाग की भूमिका अहम है तथा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक विभाग को ऐसे समय में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) द्वारा आपदा प्रबंधन पर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह शब्द कहे। कार्यशाला के समापन पर उपायुक्त ने प्रतिभागियों से बातचीत कर प्रशिक्षण के दौरान उनके अनुभवों को जाना।
उन्होंने संबंधित विभागों के भीतर व्यक्तियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आपदा के दौरान विभागों में तालमेल बढ़ाने के लिए अंतर विभागीय समन्वय पर बल देने की बात कही। उन्होंनेे बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को बाढ़, आग, भूकंप, सड़क दुर्घटनाओं और रासायनिक खतरों सहित प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित अंतराल में आयोजित कराने की बात कही।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), गृह रक्षक, राजस्व, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, रेड क्रॉस सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें प्रदेश के छः जिलों कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और चंबा के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में तीन दिनों तक चलने वाली इस क्षेत्रीय कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की सहायक प्रोफेसर डॉ. सुषमा गुलेरिया तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की डॉ. हरकंचल ने प्रतिभागियों को रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रशिक्षण दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

माफी मांगने के बाद अब महिला BDC मेंबर के खिलाफ FIR, मुस्लिम फेरीवाले पिता-पुत्र से कहा था ‘जय श्रीराम का नारा’ लगाओ

एएम नाथ। कांगड़ा :  कांगड़ा के जयसिंहपुर में मुस्लिम फेरीवाले पिता-पुत्र से बदसलूकी करने वाली महिला बीडीसी सदस्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार दोपहर का पुलिस ने मामले में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्र सरकार हिमाचल में 12,000 करोड़ खर्च कर 68 टनलों का निर्माण कर रही : फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा

कुल्लू  :   भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू में पहुंचे और हिमाचल की फोरलेन सड़कों व नेशनल हाइवे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डबल लाक के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी ईवीएम : तीन घेरों में 50 जवान करेंगे सुरक्षा

शिमला। हिमाचल में मतदान के बाद निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम मशीनें सुरक्षा के 3 घेरों के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रॉन्ग रूम...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अमनजोत के रेस्टोरेंट में ‘जन्नत’ का एहसास, विदेश जाने का विचार छोड़ घर में जमाया कारोबार : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की मदद से लिखी सफलता की कहानी

रोहित भदसाली।  ऊना , 31 अगस्त. ऊना जिले के संतोषगढ़ के 25 वर्षीय अमनजोत सिंह के सपने एक समय धुंधले हो चले थे। कोविड-19 ने विदेश जाने की उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया,...
Translate »
error: Content is protected !!