गढ़शंकर : गांव रामपुर बिल्ड़ों के जंगल मे ंसे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुया और पुलिस ने उसके पिता के ब्यानों पर 174 की कारवाई कर पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया।
रामपुर बिल्ड़ों के जंगल में बलकार सिंह पुत्र दियाल सिंह निवासी अलाचौर, जिला शहीद भगत सिंह नगर का शव पड़ा था और उसके पास ही उसकी पलेजर स्कूटी नंबर पीबी-32टी 4802 खड़ी थी। पारिवारिक सदस्यों के मुताविक बलकार सिंह सुवह 26 जून को घर से किसी के काम के लिए गया था तो जव कल वह वापिस नहीं आया तो सिटी थाना नवांशहर पुलिस को सूचित किया था। जिसके बाद आज बलकार सिंह का शव रामपुर बिल्ड़ों के जंगल से मिला। एसएचओ हरप्रेम सिंह ने संपर्क करने पर कहा कि बलकार सिंह के पिता दियाल सिंह के ब्यानों पर धारा 174 तहत कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया
40 वर्षीय व्यक्ति का शव रामपुर बिल्ड़ों के जंगल से मिला
Jun 27, 2023