गढ़शंकर : दिन प्रतिदिन वातावरण में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए। इन बातों का प्रगटावा कंडी संघर्ष कमेटी के राज्य कन्वीनर मरेड दरशन सिंह मट्टू ने नैशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी मटो में करते हुए कहा कि वातावरण प्रेमी लोगों को जायदा से जायदा पेड़ लगवा रहे हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल सतनाम सिंह की अगुवाई में विद्यार्थी कुणाल संघा पुत्र नरिंदर सिंह संघा के जन्मदिन पर स्कूल में पेड़ लगाया गया। प्रिंसीपल ने कुणाल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि वह समय समय पर वातावरण को स्वस्छ रखने के लिए पेड़ लगाते रहते हैं। इस अवसर पर जनवादी महिला सभा की राज्य नेता सुभाष मट्टू, मास्टर शमशेर सिंह, संदीप कुमार, नील शर्मा, जश्न, आरियन, गुरिंदरजीत सिंह, प्रभ सिंह, तनू प्रिया, मुस्कान, प्रीतका, प्रीति व अन्य विद्यार्थि उपस्थित थे।
जन्म दिन पर पेड़ लगाने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित
Jul 03, 2023