भारी बारिश के चलते गढ़शंकर के दो दर्जन गावों में शहर के दो बार्डो में पानी घुसा : दो दर्जन से अधिक गावों के किसानों की की करीव पांच हजार एकड़ पानी के तेज वहाव के कारण तवाह

by

विस्त दोआव नहर में दो जगह कटाव लोगो ने मिट्टी के थैले भर कर रोका, 66 केवी बिजली घर में पानी घुसने से 87 गावों व शहर की बिजली सप्लाई ठव
गढ़शंकर । गढ़शंकर शहर के बार्ड नंबर छे, सात और आठ सहित करीव दो दर्जन गावों में और खेतों जलभराव होनेे से यहां लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो करीव पांच हजार एकड से ज्यादा फसल तवाह हो गई है। गांव बोड़ा में घरों में दो से तीन फुट तक पानी पहुंच गया और लोगो के घरों में पड़ा समान खराब हो गया। उधर पावरकाम के कार्याकारी अधिकारी के कार्यलय और 66 केवी के बिजली घर में पानी के घुस जाने से शहर सहित ईलाके के 87 गावों में देर शाम तक बिजली की सप्लाई ठप रही।
गांव कुनैल के पास से खड्डो व चोओं के उफान पर आने के बाद खनन माफिया दुारा की गई खनन के कारण और पानी के निकास के लिए सदियों से बने रास्ते पर कबजें के कारण पानी ने अपने तरीके से रास्ता बनाया और गांव रोड़मजारा के खेतों से होता हुया गांव नंगलां के चारों और वनी तीनों संपर्क सडक़ो ंको तोड़ता हुया रात करीव एक वजे गांव बोड़ा के घरों में घुस गया और गढ़शंकर श्री अनंदपुर साहिब मार्ग पर तीन से पांच फुट तक हो गया। जिसके बाद पानी का तेज वहाव इतना था कि पानी गढ़शंकर शहर में पावरकाम के कार्याकारी इंजीनियर के कार्यालय व 66 केवी के बिजली घर में घुस गया। जिसके बाद बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके बाद गढ़शंकर छे और आठ बार्ड में पानी घुस गया।
इसी तरह भारी बारिश के कारण शिवालिक की पहाडिय़ों से निकला पानी गांव पाहलेवाल, शाहपुर, भंमियां, के गांव ईलावा रामपुर बिलड़ों के निकट कंडी नहर के टूटने से कल से ज्यादा आज पानी रामपुर, सलेमपुर, पखोवाल, कुकड़ा, बीहड़ा, भरोवाल सहित एक दर्जन गावों में पानी आया और दो दर्जन गावों की इस बैलट में फसले तवाह हो गई तो अनंदपुर साहिव रोड़ से नवांशहर रोड़ के साथ लगते और चंडीगढ़ रोड़ के साथ लगते चक्कफुल्लू, एक चक्कसिंघा,समुदंड़ा, देनोवाल खुर्द, नंगलां, बोड़ा सहित एक दर्जन से अधिक गावों के किसानों की खेतों में खड़ी फसल तवाह हो गई।
उधर विस्त दोआब नहर के उफान पर आने से दो जगह पनाम व फतहपुर खुर्द के निकट कटाव हो गया। जिसके बाद ईलाके के लोगो ने इकत्र होकर मिट्टी की भरे थैले लगाकर कटाव को रोका। लेकिन विस्त दोआव नहर में लगातार पानी बढऩे के कारण साथ लगते गावों में खतरा बना हुया है।
पावरकाम कार्याकारी इंजीनियर सुमित धवन : 66 केवी बिजली घर में पानी लगातार आ रहा है और हम पानी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे है। अगर पानी कम हो गया तो रात तक बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। 66 केवी के बंद होने से गढ़शंकर शहर के ईलावा साथ लगते 50 गावों तथा बीत के 37 गावों की बिजली सप्लाई ठप है।
फोटो : गांव बोड़ा में घरों में घुसा पानी, गढ़शंकर अनंदपुर साहिब मार्ग पर खड़ा पानी और 66 केवी बिजली घर में घुसा पानी और नंगलां के पास तेज पानी के साथ टूटी सडक़े।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर बहस दौरान जस्टिस खन्ना से भिड़ गए तुषार मेहता के बीच काफी गहमागमी : आप इसको अपवाद मत बनाइए। यह एक आम आदमी को हतोसहित करेंगे, यानी अगर आप मुख्यमंत्री हैं तो आपको अलग ट्रीटमेंट मिलेगा

नई दिल्ली :  सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े आबकारी नीति संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत को लेकर सुनवाई की। अरविंद केजरीवाल को अंतरिम...
article-image
पंजाब

With Dr. Ishank Kumar of

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.17 :  Advocate Karamveer Singh Ghuman, MLA Dasuha, co-incharge of Chabewal constituency, said that with Dr. Ishank Kumar becoming the MLA of Chabewal, the image of Chabewal will change and a new chapter...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाकिस्तान ने शव लेने से किया इनकार – भारत-पाक सरहद पर घुसपैठ करता पाकिस्तान का नागिरक ढेर : बरामद हुआ ये सामान

फाजिल्का। भारत-पाक सरहद की चौकी सादकी के निकट सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया, जिसे डयूटी पर तैनात संतरी ने उसको रुकने को...
article-image
पंजाब

मारपीट करने के आरोप में 6 अज्ञात लोगों सहित 11 खिलाफ मामला दर्ज 

गढ़शंकर, 17 अप्रैल : गढ़शंकर पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप में 6 अज्ञात लोगों सहित कुल 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अजय कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी महंदवाणी थाना गढ़शंकर ने पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!