विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, धुस्सी बांध को JCB मशीन से तोड़ने पर : विधायक ने टीम के साथ बांध जोड़ना शुरू कर दिया

by

कपूरथला : सुल्तानपुर लोधी में विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर कुछ गांवों को बाढ़ के पानी से खतरे का अंदेशा देखते हुए धुस्सी बांध को गांव भरोआणा के नजदीक धुस्सी बांध को JCB मशीन से तोड़ दिया था। जिसके बाद थाना कबीरपुर में विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। वहीं, आज विधायक ने टीम के साथ बांध जोड़ना शुरू कर दिया है। इस दौरान 22 गांवों ने बांध जोड़ने में उनकी मदद की। मामले को तूल पकड़ता देख विधायक खुद गांव के लोगों के साथ दोबारा तोड़े गए बांध के पास पहुंचे और लोगों की मदद से वह बांध जोड़ने में लगे।
बता दें कि सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांवों में विधायक राणा इंद्र प्रताप ने शुक्रवार रात दौरा करने के उपरांत लोगों की समस्याएं सुनीं थीं। कुछ गांवों को बाढ़ के पानी से खतरे का अंदेशा देखते हुए धुस्सी बांध को JCB मशीन से तोड़ दिया था। हालांकि विधायक ने इस संबंध में प्रशासन तथा ड्रेनेज विभाग को आगाह करने की बात भी कही थी। बांध तोड़े जाने के बाद XEN ड्रेनेज विभाग की शिकायत पर शनिवार दोपहर को विधायक राणा सहित समर्थकों पर धारा 277, 430, IPC 70 कनाल एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई थी। वहीं, विधायक राणा इंद्र प्रताप ने कहा कि उन्होंने जो भी कार्य किया। वह अपने क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए किया है। जिला प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, उसका जवाब वक्त आने पर दिया जाएगा। हालांकि, बांध तोड़े जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले को बढ़ता देख विधायक दोबारा बांध बनाने के कार्य में जुट गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

5 बजे नए मंत्री लेंगे शपथ : अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान,डा. इंद्रबीर निज्झर, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, फौजा सिंह सरारी

सोमवार को पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का सोमवार को मंत्रिमंडल में विस्तार किया जाएगा। नए मंत्रियों को सायं पांच बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।...
article-image
पंजाब

भाखड़ा नहर में कार गिरी : कार सहित 3 पानी के तेज बहाव में बहे ,1 को नहर से सुरक्षित निकाला

नंगल : एमपी कोठी के निकट भाखड़ा नहर में एक कार गिरी तो कार सहित तीन व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि एक व्यक्ति को नहर से सुरक्षित निकाल लिया गया...
article-image
पंजाब

मनजीत यादगारी फुटबॉल अवार्ड हर वर्ष दिया जाएगा : रविंदर सिंह धामी.

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा  :  श्री गुरु गोबिंद सिंह  खालसा कॉलेज माहिलपुर में प्रिंसिपल परविंदर सिंह और इंजीनियर रविंदर सिंह धामी पिप्पलांवाला (यूएसए) के नेतृत्व में मनजीत सिंह यादगरीय फुटबॉल अवार्ड समारोह का आयोजन किया...
Translate »
error: Content is protected !!