मोहाली, 30 जुलाई: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा नगर निगम मोहाली के पार्षदों से बैठक करके शहर से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पार्षदों उठाए विषयों का सांसद तिवारी ने जल्द हल करवाने हेतु जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया।
पार्षदों ने सांसद तिवारी को बताया कि गमाडा की ओर से फेज 76 से 80 तक लोगों को अलॉट की गई जमीनों के रेटों को रिवाइज करके बढ़ा दिया गया है और अब बकाया निकालकर नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसे लेकर लोगों में बहुत रोष है, जिन्होंने मेहनत-मजदूरी करके बड़ी मुश्किल के साथ इन जमीनों को खरीदा है। उन्होंने फेज 9, 10 और 11 में पेयजल की समस्या का मुद्दा भी बैठक में उठाया। इसी तरह, बीते दिनों भारी बरसात के चलते जलभराव के कारण हुए भारी नुकसान पर भी चिंता जाहिर की गई और भविष्य ऐसे हालातों से बचाव की जरूरत पर बल दिया गया। इसके अलावा, शहर के विकास से जुड़े अन्य विषयों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई।
जिस पर सांसद तिवारी ने संबंधित अधिकारियों से बात करके लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने का भरोसा दिया। सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी ही। इस क्रम में, ना सिर्फ लोगों की समस्याओं को दूर करवाया जाएगा, बल्कि किसी भी तरह की धक्केशाही सहन नहीं की जाएगी।
जहां अन्य के अलावा, पार्षद रिशव जैन, जसप्रीत सिंह गिल, कुलवंत सिंह कलेर, नरेंद्र सिंह रंगी, श्रीमती राज रानी, जसबीर सिंह मनकू, श्रीमती जतिंदर कोर, चरण सिंह, प्रमोद मित्रा, हरजीत सिंह बैदवान, सुच्चा सिंह कलोर, कुलजिंदर सिंह, नवजोत सिंह बच्चल भी मौजूद रहे।