होशियारपुर : लोक बचाओ, ग्राम बचाओ संघर्ष कमेटी (एरिया बीत) का एक प्रतिनिधिमंडल होशियारपुर में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल और एसएसपी सरताज चाहल को बीत इलाके के साथ लगते हिमाचल में पड़ती फैक्ट्रियों के प्रदूषण, क्षेत्र में चल रहे भारी ओवरलोड वाहनों और अवैध खनन के संबंध में मिला और पूर्व में दिए गए मांग पत्र के अनुरूप जिलाधीश व एसएसपी सरताज चाहल को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान सरकार द्वारा मानी गई मांगों को जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग उठाई गई। दोनों अधिकारियों ने कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया कि कमेटी दुआरा उठाई मांगों व बताई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जाएगा। कमेटी के इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, रमेश लाल पम्मी सरपंच, रामजीदास चौहान रतनपुर, चौधरी हरबंस लाल सदस्य पंचायत, कुलभूषण कुमार पूर्व सरपंच और ब्लॉक संपत्ति सदस्य, चौधरी जसविंदर सिंह टिब्बियां, अमरीक सिंह टिब्बियां, लंबरदार दर्शन कुमार महिंदवानी, गुरचैन सिंह फौजी, दविंदर राणा पूर्व सरपंच आदि शामिल हुए।