पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ,कांग्रेस पार्टी की नई वर्किंग कमेटी में शामिल : मनीष तिवारी को भी स्थायी मेहमानों की लिस्ट में दी जगह

by

नई दिल्ली :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन कर दिया है,  कांग्रेस पार्टी की नई वर्किंग कमेटी में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी शामिल किया गया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सूची में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, शशि थरूर, नसीर हुसैन, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणीति शिंदे, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमती ठाकुर सहित कई नेता शामिल किए गए हैं।  कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सी.एम. चन्नी का नाम इस कमेटी में शामिल कर उन्हें खास स्थान दिया है। गौरतलब है कि इस सूची में सोनिया गांधी की बेहद करीबी अंबिका सोनी का नाम भी शामिल है।

                                 सीडब्ल्यूसी के सदस्यों की लिस्ट में पार्टी प्रमुख खड़गे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, एके एंटनी, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी और राहुल गांधी भी शामिल हैं. वीरप्पा मोइली और मनीष तिवारी को भी स्थायी मेहमानों की लिस्ट में जगह दी गई है ।

कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च कार्यकारी संस्था सीडब्ल्यूसी में 39 सामान्य सदस्य शामिल हैं । इसमें 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं, जिनमें कुछ राज्य प्रभारी और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं । इस सूची में पदेन सदस्यों के रूप में युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्ष भी शामिल हैं । गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में फरवरी में कांग्रेस की संचालन समिति ने सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव नहीं कराने का फैसला किया। इसके बजाय पार्टी प्रमुख खड़गे को अपनी टीम के सदस्यों को नामित करने का अधिकार दिया गया ।

मल्लिकार्जुन खड़गे के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लगभग 10 महीने बाद पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सीडब्ल्यूसी की नई सूची आज जारी की गई । सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की फैसला लेने वाली शीर्ष संस्था है. यह पार्टी की कार्यकारी समिति है । समिति पार्टी की शक्ति का केंद्र है । लगभग 20 साल से सीडब्ल्यूसी में कोई आंतरिक चुनाव नहीं हुए हैं । 2017 में चुनाव आयोग ने पार्टी को चुनाव कराने का आदेश दिया, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक ऐसा नहीं किया है ।

सीडब्ल्यूसी सदस्यों की पूरी सूची :  मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह ,राहुल गांधी,अधीर रंजन चौधरी, ए.के. एंटनी,अंबिका सोनी, मीरा कुमार,दिग्विजय सिंह,पी. चिदम्बरम, तारिक अनवर, ललथनहावला, मुकुल वासनिक ,आनंद शर्मा ,अशोकराव चव्हाण, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कुमारी शैलजा, गायखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जीतेन्द्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया ।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में कुल 74166 मतदाताओं ने किया मतदान, 79.04 प्रतिशत रहा मतदान

एएम नाथ। नालागढ़ :  ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के अंतर्गत आज नालागढ़ में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। नालागढ़ में प्रातः...
article-image
पंजाब

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या : बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

बटाला :  वीरवार देर रात बटाला के कादियां रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने स्कॉर्पियों गाड़ी पर फायरिंग की। इस वारदात में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करनवीर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भारत और श्रीलंका के विशेषज्ञों ने जायका के कार्यों का किया निरीक्षण : स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का किया अवलोकन

धर्मशाला, 17 दिसंबर। हिमाचल फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण के अंतर्गत किये गये कार्यों का जाईका इंडिया एवं जाईका श्रीलंका से आयें विशेषज्ञों ने धरातल पर निरीक्षण किया तथा विकास...
article-image
पंजाब

जल्द अमीर बनने के चक्कर में इंस्पेक्टर करने लगा तस्करी : 2 साल पहले ही लगी थी नौकरी… अमृतसर में था तैनात

अमृतसर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ने हेरोइन तस्करी और उसके गिरोह को लेकर पुलिस हिरासत में कई राज खोले हैं। मंजीत सिंह और उसके साथी रवि पवार के...
Translate »
error: Content is protected !!