सोनौली : हिन्दुस्तान संवादइंडो-नेपाल सीमा सोनौली में शुक्रवार को इमीग्रेशन ने पंजाब के एक युवक को पकड़ा। इस युवक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है। सूचना पर पंजाब पुलिस सोनौली पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही में जुट गई। शुक्रवार को भारत से नेपाल जा रहे एक युवक को जांच के दौरान इमीग्रेशन के अधिकारियों ने रोका। पासपोर्ट जांच के दौरान उसके पासपोर्ट पर लुक आउट नोटिस पाया गया। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई। पता चला कि पंजाब के करतारपुर में उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट में केस दर्ज है। आरोपी की पहचान करतारपुर पंजाब निवासी हनी के रूप में हुई है। इस संबंध में सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की तीन सदस्यों की टीम शनिवार को इमीग्रेशन पहुंच गई है। इमीग्रेशन आरोपी को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है। कागजी कार्रवाई चल रही है। पंजाब पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जाएगी।