सांसद मनीष तिवारी ने बाती सभा को सौंपा 5 लख रुपए की ग्रांट का चैक
श्री आनंदपुर साहिब/रोपड़, 1 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा जनहित में कार्य कर रही बाती सभा को विकास के कामों के लिए 5 लाख रुपए की ग्रांट का चैक सौंपा गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि जनहित में बाती सभा द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं। उनकी ओर से विकास कार्यों की गति को बढ़ाने हेतु लगातार अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी की जा रही है। इस दिशा में, 5 लाख की लागत से बनने वाला कम्युनिटी सेंटर समारोहों के आयोजन हेतु क्षेत्र के लोगों को बहुत काम आएगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु फंडों की कमी नहीं आने देने का भरोसा दिया।
इस दौरान उन्होंने नशे की समस्या को लेकर भी सरकार को घेरा, जो पंजाब की युवा पीढ़ी निगल रहा है। जिससे सरकारी दावे खोखले प्रतीत होते है। हालात यह है कि सरकार शासन लाने में विफल हो चुकी है। जिसे अदालत की फटकार के चलते पंचायतों को भंग करने संबंधी फैसला भी वापस लेने पड़ा रहा है और उसकी गाज दो वरिष्ठ अधिकारियों पर निलंबन के रूप में गिरी है।
जहां अन्य के अलावा, गुरवीर सिंह गज्जपुर, प्रीतम सैनी सचिव पंजाब कांग्रेस, डॉ अच्छर शर्मा, चरण दास सलूरिया, चौधरी भगत राम, कैप्टन तेलू राम, हरबिलास, गुलजार सिंह नंगली, चौधरी धर्म पाल, हरदेव सिंह देबी, भजन सिंह, गुरमेल सिंह भी मौजूद रहे।
नशे की समस्या को लेकर सरकार को घेरा : सांसद मनीष तिवारी ने कहा शासन चलाने में विफल रही सरकार
Sep 01, 2023