जिला में 9 सितम्बर को आयोजित होंगी राष्ट्रीय लोक अदालतें : इच्छुक व्यक्ति मामलों के निपटारे हेतू 9 सितंबर से पूर्व जिला के सभी न्यायालयों में आवेदन कर सकते हैं – अनीता शर्मा

by

ऊना, 5 सितम्बर – जिला एवं सत्र न्यायालय ऊना एवं जिला उप मण्डल अंब स्थित न्यायालय परिसर में आने वाली 9 सितंबर को प्री-लिटिगेशन और लंबित मामलों के लिए राष्ट्ीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुराने व अटके हुए केसों का सुलह एवं समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त न्याय दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनिता शर्मा ने बताया कि अब तक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटान के लिए ऊना के जिला न्यायालय एवं उप मण्डलीय अदालत अंब के विभिन्न अदालतों ने 5,977 के आस-पास मामलों की पहचान की है और यह आंकडा आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि मामलों के प्रभावी पहचान के लिए स्थानीय बार संघ, बीमा कंपनियों, बैंकों के साथ नियमित बैठकें की जा रही है। लोक अदालत में अपराधिक कंपाउंडेबल व दीवानी विवाद, चेक बांउस, धारा 138 के तहत एन.आई. अधिनियम से संबधित मामले, मोटर व्हीकल चालान के मामलों में धन वसूली इत्यादि की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद के मामले, बिजली और पानी से संबधित मामले, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण के मामलों का भी सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो मामले अब तक न्यायालय में दायर नहीं हुए हैं, उनका भी पूर्व मुकदमेबाजी के तहत लोक अदालत में निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा करने के लिए काम किया जा रहा है। राष्ट्ीय लोक अदालत के बारे में जन जागरूकता अभियान का भी सहारा लिया जा रहा है जिसमें स्थानीय निकायों, पुलिस, परिवहन विभाग, वितिय संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, पेरा लीगल वालेंटियर, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत के बहुत सारे लाभ हैं और इससे समय एवं धन की बचत होती है। लोक अदालत में मामले के निपटारे के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। लोक अदालत के माध्यम से किसी पक्ष को सजा नहीं होती है और मामले को आपसी बातचीत से सुलझाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने मामलों के निपटारे के लिए 9 सितंबर, 2023 से पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय ऊना व जिला के सभी न्यायालयों में आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-225071 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने ढल्ली क्षेत्र का दौरा कर चौक के आसपास सड़क को चौड़ा करने की संभावनाओं को तलाशने हेतु निरीक्षण कर विभिन्न पहलुओं विस्तृत जांच की

शिमला 29 जनवरी : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज ढल्ली चौक में सड़क को चौड़ा करने की संभावनाओं के दृष्टिगत क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में विभिन्न पहलुओं विस्तृत जांच की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

50 से अधिक लोग हिमाचल के हो चुके शिकार : सोशल मीडिया चैट व अश्लील वीडियो चैट को लेकर हो जाएं सावधान

शिमला : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट अथवा दोस्त बनाने की आड़ में लोगों को फंसाया जा रहा है। हिमाचल में इस तरह के 50 से अधिक मामले उजागर होने के उपरांत हिमाचल प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महिलाओं को 1500 प्रतिमाह देने की मुख्यमंत्री की घोषणा को विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने बताया झूठा वादा 

एएम नाथ। शिमला :    भाजपा के नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर महिलाओं को गुमराह करने का प्रयास किया है। जिस प्रकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूल स्वास्थ्य  कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों का किया जाए ऑनलाइन संकलन : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चंबा :   उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि ज़िला में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के  तहत विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों का ऑनलाइन  संकलन   किया जाए। वे...
Translate »
error: Content is protected !!