“मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान का शुभारम्भ : किसानों से फसल बीमा योजना का लाभ लेने का DC अपूर्व देवगन ने किया आह्वान

by

चंबा 15 सितंबर : उपयुक्त अपूर्व देवगन ने आज कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र सरू में आयोजित किसान जागरूकता शिविर में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत “मेरी पालिसी मेरे हाथ” के जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया ।
उपायुक्त ने उपस्थित पात्र किसानों को फसल बीमा के पॉलिसी दस्तावेज वितरित किए।
इस दौरान उपायुक्त ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान के दौरान 20 दिनों में जिला के सभी पात्र किसानों को फसल बीमा के दस्तावेज वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने मक्की या धान की फसल के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाया हो और बैंक से ऋण लिया हो उनकी फसल का बीमा बैंक द्वारा कर दिया जाता है। परंतु जिन किसानों ने बैंक से ऋण नहीं लिया है वे किसान अपनी फसलों का बीमा स्वयं पोर्टल के माध्यम से या किसी भी लोक मित्र केंद्र में जाकर करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 जुलाई से पहले अभी तक 4452 किसानों ने अपनी मक्की व धान की फसल का बीमा करवाया है।
उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2021 के खरीफ मौसम में जिला के 4744 किसानों ने 7.18 लाख रूपये का प्रीमियम देकर अपनी मक्की व धान का बीमा पंजीकरण किया था और प्राकृतिक कारणों से हुए नुक्सान की भरपाई के रूप में इन किसानों को 20.64 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने किसानों से आने वाले रवी मौसम की फसलों के लिए योजना का लाभ उठाने का भी आह्वान किया ।
किसान जागरूकता शिविर में लगभग 50 किसानों ने भाग लिया।
शिविर में उप निदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान ने उपस्थित किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी और यहां पर उपस्थित सभी किसानों को नि:शुल्क मटर के बीज वितरित किये ।
इस मौके पर डॉ राजीव रैना, प्रधान बैज्ञानिक के अतिरिक्त डॉ राजीव मन्हास, उप मंडलीय भू संरक्षण अधिकारी, विषयबाद विशेषज्ञ (कृषि), डॉ शिवानी राणा सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

ऊना के वनों को आग से बचाने के लिए तीन वाहन दिये

ऊना  :गर्मियों में वनों को आग से बचाने के दृष्टिगत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से वन अधिकारियों कि मांग पर तीन गाड़ियां उपलब्ध करवाई हैं, जो सीजन के...
हिमाचल प्रदेश

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : तीन-तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को प्रधान सलाहकार लगाया

शिमला :16 जुलाई : हिमाचल में नए मुख्य सचिव आरडी धीमान की तैनाती के साथ ही शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान को ऊर्जा, बहुउद्देश्यीय परियोजना और...
हिमाचल प्रदेश

माह के तीसरे शनिवार को शिक्षण- संस्थानों में ईएलसी के द्वारा विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा : तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा

मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित । एएम नाथ। चम्बा 17 फरवरी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के दिशा निर्देशों अनुसार जिला चंबा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सर्दियों में आग लगने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतू एडवाइजरी जारी : DC राघव शर्मा

ऊना, 25 नवम्बर – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं दण्डाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने सर्दियों के मौसम को मध्यनजर रखते हुए एडवाजरी जारी की है। सर्दी के मौसम में कार्यालयों में आग...
Translate »
error: Content is protected !!