5 लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज : स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते , आयुष्मान योजना के लाभार्थी

by

चंडीगढ़ : आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना कार्ड खुद या किसी भी अन्य व्यक्ति के सहयोग से बना सकेंगे। इसके लिए अब केवल सरकारी कर्मियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत यह नई व्यवस्था की गई है। इस संबंध में शनिवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। मगर प्रदेश में अभी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की गति बहुत धीमी है।
17 सितंबर से आयुष्मान भव: अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान का मुख्य घटक आयुष्मान आपके द्वार 3.0 है। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के अनुसार आयुष्मान योजना के लाभार्थी पोर्टल पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करके बेनिफीशरी के रूप में लॉगिन कर स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी सहायक, समाजसेवी, आम नागरिक या सरकारी कर्मचारी भी लाभार्थी का कार्ड बना सकता है।
कार्ड बनाने वालों के लिए आईडी जरूरी नहीं :
आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के करीब 50 लाख ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है, जो पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक हैं। इन परिवारों में छह या उससे अधिक सदस्य हैं। इन परिवारों का डाटा बेस भी अब योजना के पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा है कि आयुष्मान भव: अभियान के दौरान ऐसे परिवारों को चिन्हित कर किसी भी स्वयंसेवा संस्था, सरकारी कर्मचारी, राशन दुकानदार या किसी अन्य द्वारा भी पोर्टल या एप के जरिए इनके कार्ड बनाए जा सकते हैं। ऐसे कार्ड बनाने वाले लोगों को किसी अलग आईडी की जरूरत नहीं होगी। सभी आयुक्त और डीएम से इस प्रक्रिया के तहत अपने मंडल और जिलों में अधिकाधिक कार्ड बनवाने को कहा गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लो ब्लड प्रेशर, बिगड़ती हालत… किसान नेता डल्लेवाल की हालत पर डॉक्टरों ने जताई चिंता डॉक्टरों ने कहा-स्थिति चिंताजनक

खनौरी बॉर्डर :  किसानों के मुद्दों पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत...
article-image
पंजाब

सास-ससुर व पति की मारपीट से परेशान महिला ने जहरीला पदार्थ निगला….. हालात नाजुक।

माहिलपुर – सास-ससुर व पति की मारपीट से परेशान दो बच्चों की मां ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस बात की जानकारी प्राप्त होने पर उसे नवांशहर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है...
पंजाब

कार सवार युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर फरार हुए

गढ़शंकर के पदराना गांव के पास पंप पर हुई घटना  गढ़शंकर  (हरप्रीत कौर ) :  गढ़शंकर होशियारपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से बुधवार की रात कार सवार युवक पेट्रोल डलवा कर बगैर पैसे...
article-image
पंजाब , समाचार

गांव हियातपुर के पंचायत के रास्ते से चोरी पेड़ काटने के मामले पर डीसी और एसएसपी संज्ञान लेकर करवाए एफआईआर दर्ज : निमिषा मेहता

शीध्र एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो चुनाव कमिशन को चौकी इंचार्ज, डीएफओ और बीडीपीओ की शिकायत कर जाएगी गढ़शंकर : गढ़शंकर में पुलिस, पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभुगत से पेड़ों...
Translate »
error: Content is protected !!