नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन के प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए जानमाल के नुकसान के बारे में देते हुए प्रधानमंत्री से राहत और पुनर्वास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की। सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से करीब 441 लोगों की मौत हुई है। 39 लोग लापता हैं। किसानों और बागवानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। 1200 आवासीय भवन पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं। सड़कों, पुलों को भी भारी नुकसान हुआ हैं। अभी तक 13,000 करोड़ के आरंभिक नुकसान का आकलन है, जो बढ़ भी सकता है। सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री से प्रदेश को विशेष आर्थिक मदद की मांग करते हुए कहा कि विकट वित्तीय स्थिति के चलते प्रदेश अपने बलबूते पर इस नुकसान की भरपाई और राहत कार्यों को पूरा नहीं कर सकता। आपदा की इस घड़ी में मानवीय संवेदना के तौर पर केंद्र सरकार से प्रदेश को बहुत उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभा सिंह को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार प्रदेश की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राहत मैन्युअल के तहत प्रदेश को राहत व पुनर्वास कार्यों में भी पूरी मदद की जाएगी।
सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री से राहत और पुनर्वास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की की मांग
Sep 18, 2023