टांडा (होशियारपुर), 19 सितंबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा ने आज टांडा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एस.टी.पी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एस.टी.पी.चालू हालत में था। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ चार एम.एल.डी क्षमता वाले इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली को जाना। उन्होंने अधिकारियों को इस दौरान पानी के नमूने लेने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि टांडा के सीवरेज के पानी को साफ करने के लिए इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लगाया गया है और आज का औचक निरीक्षण का उद्देश्य यह चैक करना था कि प्लांट चालू हालत में है या नहीं। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान फिलहाल कोई कमी नहीं पाई गई है और ट्रीटमेंट होने वाले पानी का सैंपल ले लिया गया है। इस मौके पर एडिशनल वातावरण इंजीनियर शिव कुमार, सहायक वातावरण इंजीनियर जतिंदर कुमार, एक्सियन वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड अरविंद मेहता के अलावा नगर कौंसिल टांडा के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ADC राहुल चाबा ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट टांडा का किया औचक निरीक्षण
Sep 19, 2023