“आयुष्मान भव” सेवा पखवाड़े का उद्देश्य लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना: DC कोमल मित्तल

by

होशियारपुर, 23 सितंबर :
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि 13 सितंबर को देश के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरु किया गया “आयुष्मान भव” कार्यक्रम जिले में प्रभावी तरीके से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, अंगदान का संकल्प और रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पांच साल से अधिक उम्र के हर बच्चे आई डी जेनरेट करना और 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का 100 प्रतिशत बी.पी तथा मधुमेह की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना है । इसके लिए प्रत्येक शनिवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टी.बी. शत-प्रतिशत पॉजिटिव मरीजों को मुफ़्त दवा/इलाज सुनिश्चित किया जाएगा और 85% मरीज ठीक करना सुनिश्चित किया जाएगा ।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस अभियान के दौरान गैर संचारी रोगों जैसे रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को शत-प्रतिशत दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे। इस दौरान उपस्थित लोगो द्वारा अंगदान का संकल्प भी लिया गया ।
कोमल मित्तल ने कहा कि इस अभियान को आशा वर्करों, ए.एन.एम और सी.एच.ओ के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा सेवा पखवाड़े के दौरान जहां जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा टी.बी मरीजों को राशन किट, स्वच्छता किट एवं मैट्रेस वितरित किए गए ह वहीं समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाले एन.जी.ओ को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को गांवो में सरपंचों व शहरी क्षेत्रों में पार्षदों की ओर से आयुष्मान ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर का वार्षिक समागम 27 मार्च को होटल पिंक रोज में होगा

गढ़शंकार। दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर की तरफ से मेजर सिंह मौजी पुस्तकालय में कवि दरबार सभा के अध्यक्ष पवन भमियां की अध्यक्ष्ता में करवाया गया। जिसमें देव थरीके वाला, लता मंगेशकर, अमरजीत सिंह गुरदासपुरी...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में लगाए रोजगार मेले में नौजवान पीढ़ी ने दिखाई गहरी दिलचस्पी

गढ़शंकर –  पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरे प्रदेश में रोजगार मिले लगाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत बी.डी.पी.ओ दफ्तर गढ़शंकर में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया...
article-image
पंजाब

सकूलों में लगातार हो रही चोरियां को लेकर डीटीएएफ का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी गढ़शंकर के रीडर से मिला

गढ़शंकर । तहसील गढ़शंकर के विभिन्न सकूलों में लगातार हो रही चोरियां को लेकर प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार के नेतृत्व में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी गढ़शंकर के रीडर गुरमिंदर भाटिया से मिला...
article-image
पंजाब

38 ग्राम हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार, 1 फरार…मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 8 जून : गढ़शंकर पुलिस ने तीन लोग अमरीक सिंह उर्फ मीका पुत्र इंदर सिंह, परमजीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह ब हरमेश कुमार उर्फ लाला पुत्र महिंदर पाल निवासी बीरमपुर को 38 ग्राम...
Translate »
error: Content is protected !!