तीन सगी बहनों की लाशें घर के बाहर लोहे के बंद ट्रंक में पड़ी मिली : बच्चियों की उम्र 4 से 9 साल के बीचहै , कल से बच्चियां घर से गायब थी

by

जालंधर : जालंधर में पठानकोट हाईवे पर पड़ते कानपुर क्षेत्र में आज सुबह तीन सगी बहनों की लाश घर के बाहर ही एक लोहे के बंद ट्रंक में पड़ी मिली। तीनों बहनें बीते दिन से लापता थीं। तीनों के लापता होने की शिकायत भी मकान मालिक ने पुलिस में दर्ज करवाई थी और आज सुबह घर के बाहर ट्रंक से तीनो की लाशें बरामद हुईं। मकान मालिक ने तीनों बहनों के लापता होने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने मौके पर कल शाम को पहुंच कर मोहल्ले वालों के साथ बच्चियों को ढूंढा भी था, लेकिन किसी का कोई अता-पता नहीं चला था। मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया कि बच्चियों का पिता नशे का आदी है। शराब के नशे में चूर रहता है और उसी ने यह हत्याएं की हैं। बच्चियों की उम्र 4 से 9 साल के बीच है।

जिस घर से बच्चियां गायब थी, सुबह लोगों ने उसी के बाहर एक ट्रंक पड़ा देखा। लोगों ने जब ट्रंक खोल कर देखा तो उसमें तीनों बच्चियों की लाशें पड़ी हुई थीं। पुलिस ने बच्चियों के पिता को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को गांव कानपुर में रहते प्रवासी श्रमिक व उसकी पत्नी काम पर गए थे। पीछे उनकी तीन बच्चियां अमृता कुमारी (9), साक्षी (7), कंचन (4) घर पर अकेली थी। रात करीब 8 बजे बच्चियों के परिजन घर पहुंचे तो तीनों बच्चियां घर पर नहीं थी, इसके बाद परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की।
आसपास पता न चलने के कारण रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसपी मनप्रीत ढिल्लों, डी.एस.पी. करतारपुर बलबीर सिंह और थाना मकसूदां के एसएचओ सिकंदर सिंह पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

अभी तक की जांच में हत्या की पुष्टि नहीं
SP(D) मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि अभी तक की जांच में मर्डर नहीं लग रहा। करीब 6.30 बजे पुलिस ने घर में पहुंच कर जांच शुरू की, बच्चियों के शवों पर कोई घाव नहीं है।
हो सकता है कि बच्चियां घर में अकेली थी और खेलते हुए ट्रंक में जा बैठी। संभव है कि ट्रंक का ढक्कन बंद हो गया और बच्चियों से नहीं खुला। घटना के हर पहलू को गहराई से जांचा जा रहा है। बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। पोस्टमार्टम में मौत के कारण स्पष्ट होगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हरेक गांव तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा पहुंचाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता –  हरदीप सिंह मुंडियां

कैबिनेट मंत्री मुंडिया ने गांव हयातपुर में 62.45 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही जल सप्लाई स्कीम का किया शिलान्यास -गांव डालोवाल में 54.50 लाख रुपए की लागत से बनी जल सप्लाई...
article-image
पंजाब

घर पर सामान बिखरा, खून से लथपथ मिली लाशें – दिल्ली से बेटा करता रहा फोन

बठिंडा :    में बुजुर्ग दंपती की हत्या की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बठिंडा के गांव बदियाला में सोमवार देर रात को अज्ञात लोगों ने खेतों...
article-image
पंजाब

पठानकोट का युवक पनामा के जंगलों में हुआ लापता : एमबीए की थी और अमेरिका जाने की जिद पर था अड़ा – दो ट्रेबल एजंटों के खिलाफ मामला दर्ज

 पठानकोट :   पठानकोट में भी देखने को मिला जहां पर एक नौजवान जोकि डोंकी लगाकर अमेरिका गया था । वह पनामा के जंगलों में खो गया । जिसका कोई सुराग नहीं लगा जिनकी आखरी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

एम-स्वस्थ ने चंबा में खोला नया ई-क्लिनिक : ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा

एएम नाथ। चंबा : ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एम-स्वस्थ ने आज चंबा में अपने नए ई-क्लिनिक का शुभारंभ...
Translate »
error: Content is protected !!