संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों संबंधी दिए निर्देश, 4 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री जिंपा तैयारियों की करेंगे समीक्षा
भंगी चोअ की सफाई व काजवे की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश
होशियारपुर, 03 अक्टूबर:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज दशहरा ग्राउंड में जिला प्रशासन व श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कहा कि होशियारपुर के दशहरे को सुचारु व व्यवस्थित रुप से करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा भी मौजूद थे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से तैयारियों में जुट जाए ताकि तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई कमी न रहे। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा प्रशासनिक अधिकारियों व श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने दशहरा ग्राउंड का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसकी साफ सफाई, गंदे पानी के निकास व काजवे की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि होशियारपुर में लगने वाले दशहरे को दूर दराज से लाखों की संख्या में लोग देखने आते हैं, इस लिए साफ-सफाई आदि के प्रबंध पहले ही सुनिश्चित कर लिए जाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दशहरे से पहले भगवान हनुमान जी के पावन स्वरुपों के साथ डी.जे लेकर न चला जाए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, ड्रेनज विभाग, पावर कार्पोरेशन व अन्य विभागों को भी उचित दिशा निर्देश दिए।
एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों को स्टेज व बैरिकेंडिंग के पुख्ता प्रबंधों संबंधी चर्चा की। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व सुरक्षा के लिहाज से जिला पुलिस कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इस मौके पर आई.ए.एस. दिव्या पी, एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर (सामान्य) व्योम भारद्वाज, डी.एस.पी रविंदर सिंह, डी.एस.पी सतिंदर चड्डा, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, एक्सियन पावर कार्पोरेशन कुलदीप ठाकुर के अलावा श्री राम लीला कमेटी के प्रधान गोपी चंद कपूर, पूर्व मेयर शिव सूद, प्रदीप हांडा, डा. बिंदुसार शुक्ला, सुभाष गुप्ता, राकेश सूरी, अजय जैन, शिव जैन, पार्षद प्रदीप बिट्टू के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
दशहरे के मेले की तैयारियों संबंधी डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने की श्री राम लीला कमेटी के साथ बैठक
Oct 03, 2023