हमीरपुर 06 अक्तूबर। पशु पालन विभाग के एक पुराने ट्रैक्टर की नीलामी 18 अक्तूबर को सुबह 11 बजे गांव ताल में स्थित भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक कार्यालय परिसर में निर्धारित की गई है।
विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक इस ट्रैक्टर का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर या सहायक निदेशक कार्यालय भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में संपर्क किया जा सकता है।