तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) : कस्बे की पुलिस ने माइनिंग अधिकारी सब डिवीजन दसुहा संदीप कुमार की शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ माइनिंग मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में लिप्त दो आरोपित व्यक्तिओ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
जानकारी देते हुए एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया है कि शाह नियर बैराज से हिमाचल को जाते हुए रास्ते में पढ़ते बाबा भागी शाह दरवार के करीब एक जेसीबी मशीन चैस्सी नंबर (एचएआर4डीएक्सएसडी01415758)
एक टाटा टिप्पर(एचपी 54 सी 1806) के द्वारा कथित तौर पर अवैध तरीके से तलवाड़ा के साथ लगते हिमाचल बॉर्डर की सीमा पर की गई अचानक चेकिंग के दौरान इस जगह पर तीन-तीन फीट तक भुमि पर मिनरल माइनिंग की निकासी की हुई पाई गई है।
इस दौरान एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में लिफ्ट दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राहुल जरियाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव कुठेडा थाना ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश व पवन कुमार उत्तर बाबूराम निवासी गाँव थंगढ़ थाना ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के तौर पर की गई है।