महिलाएं अपना पहचान पत्र लेकर सरकारी बसों में नि:शुल्क सफर करने की सुविधा का उठाएं लाभ: डिप्टी कमिश्नर

by

होशियारपुर I   पंजाब सरकार की ओर से एस.सी बसों को छोडक़र सभी सरकारी बसों में महिलाओं को नि:शुल्क बस सफर को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। भगवान वाल्मीकि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड होशियारपुर से सफर करने वाली महिलाओं को चेहरे पर एक अलग चमक थी और सरकार के इस फैसले से बहुत खुश भी थी। नौकरीपेशा महिला जहां अपने घरों व आफिस को जा रही थी वहीं कई महिलाएं अपने रिश्तेदारों व अन्य जरुरी काम से बस सफर कर रही थी।
भगवान वाल्मीकि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड होशियारपुर से सफर करने वाली नौकरी पेशा महिला मोनिका ने बताया कि वह अपने मायके जा रही है और सफर के लिए टिकट के पैसे नहीं देने पड़े। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने महिलाओं को नि:शुल्क बस सफर का जो फैसला लिया है वह काफी अच्छा फैसला है, विशेष तौर पर पर नौकरी पेशा महिलाओं के लिए यह काफी लाभप्रद साबित होगा।
दसूहा की रणजीत कौर ने बताया कि वह दूसहा से होशियारपुर एक प्राइवेट अस्पताल में आई थी और उसको आने जाने के लिए टिकट के पैसे नहीं देने पड़े। उन्होंने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कह कि सरकार ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सफर कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसी तरह रामा मंडी जालंधर से होशियारपुर आने वाली कुलविंरदर कौर ने कहा कि सरकार की इस फैसले से छात्राओं व नौकरी पेशा महिलाओं को बहुत राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन कार्य किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय कार्य है। इस दौरान जिले की बच्चियों व महिलाओं ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक तौर पर ऊपर उठाने के लिए सरकार ने एक बेहतरीन कदम उठाया है।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में चलने वाली सभी सरकारी बसों में महिलाओं को नि:शुल्क सफर करने की सुविधा का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला हो चाहे उसकी वित्तिय स्थिति जैसी मर्जी हो, वह सरकार की इस योजना का लाभ ले सकती है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी महिला यात्री को सफर के दौरान पंजाब के निवासी होने का पहचान पत्र दिखाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस योजना के शुरु होने से अब छात्राओं को सरकारी बसों में सफर के लिए बस पास बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी व वे अपना रोजाना का सफर नि:शुल्क कर सकेंगी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बसों मेें जरुरी प्रबंध अमल में लाए जा रहे हैं, जिनमें जी.पी.एस व विशेष तौर पर पैनिक बटन शामिल किया गया है ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति में फौरी तौर पर मदद व राहत यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क बस सफर महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी में लाभप्रद साबित होगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश में रोजाना स फर करने वाली बड़ी गिनती में महिलाओं को इस सुविधा का फायदा मिलेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

डंगोरी में महिला के घर से 30 बोतलें शराब बरामद, महिला मौके से निकलने में कामयाव

गढ़शंकर : बीत ईलाके के गांव डंगोरी में पुलिस ने छापा काम कर 30 बोतलें शराब बरामद कर आबाकारी एकट तहत मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान महिला वहां से निकलने में कामयाव हो...
article-image
पंजाब

लॉरेंस बिश्नोई ने टॉप 10 टारगेट सूची का किया खुलासा : सलमान खान का नाम सबसे ऊपर, जिगाना पिस्तौल अमेरिका से मंगवाई थीं

चंडीगढ़ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी टॉप 10 टारगेट सूची का खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष करते हुए कहा कि अभिनेता सलमान खान का नाम उन्में सबसे ऊपर है। दिवंगत पंजाबी गायक...
article-image
पंजाब

चोरों ने ताले तोड़े : कितना व जीवनपुर गुजरां के स्कूलों में, जीवनुपर गुजरां स्कूल से चोर एलईडी, अनाज तथा बरतन चुराए

गढ़शंकर, 28 जुलाई : गढ़शंकर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों कि सिलसिला न रुकने से लोगों में सहम का माहौल बना हुआ है। गत रात्रि गढ़शंकर के गांव कितना तथा जीवनपुर गुजरां के...
article-image
पंजाब

खटकड़ा कलां में अपने कार्यक्रम के लिए किसानों को मुआवजा दिया तो कपास का भी किसानों को मुआवजा दे आप सरकार : निमिशा मेहता

गढ़शंकार । भाजपा नेता निमिशा मेहता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मानसा में किसानों को कपास के फसली नुक्सान के दिए गए मुआवजे के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि भगवंत मान ने...
Translate »
error: Content is protected !!