महिलाएं अपना पहचान पत्र लेकर सरकारी बसों में नि:शुल्क सफर करने की सुविधा का उठाएं लाभ: डिप्टी कमिश्नर

by

होशियारपुर I   पंजाब सरकार की ओर से एस.सी बसों को छोडक़र सभी सरकारी बसों में महिलाओं को नि:शुल्क बस सफर को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। भगवान वाल्मीकि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड होशियारपुर से सफर करने वाली महिलाओं को चेहरे पर एक अलग चमक थी और सरकार के इस फैसले से बहुत खुश भी थी। नौकरीपेशा महिला जहां अपने घरों व आफिस को जा रही थी वहीं कई महिलाएं अपने रिश्तेदारों व अन्य जरुरी काम से बस सफर कर रही थी।
भगवान वाल्मीकि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड होशियारपुर से सफर करने वाली नौकरी पेशा महिला मोनिका ने बताया कि वह अपने मायके जा रही है और सफर के लिए टिकट के पैसे नहीं देने पड़े। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने महिलाओं को नि:शुल्क बस सफर का जो फैसला लिया है वह काफी अच्छा फैसला है, विशेष तौर पर पर नौकरी पेशा महिलाओं के लिए यह काफी लाभप्रद साबित होगा।
दसूहा की रणजीत कौर ने बताया कि वह दूसहा से होशियारपुर एक प्राइवेट अस्पताल में आई थी और उसको आने जाने के लिए टिकट के पैसे नहीं देने पड़े। उन्होंने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कह कि सरकार ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सफर कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसी तरह रामा मंडी जालंधर से होशियारपुर आने वाली कुलविंरदर कौर ने कहा कि सरकार की इस फैसले से छात्राओं व नौकरी पेशा महिलाओं को बहुत राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन कार्य किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय कार्य है। इस दौरान जिले की बच्चियों व महिलाओं ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक तौर पर ऊपर उठाने के लिए सरकार ने एक बेहतरीन कदम उठाया है।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में चलने वाली सभी सरकारी बसों में महिलाओं को नि:शुल्क सफर करने की सुविधा का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला हो चाहे उसकी वित्तिय स्थिति जैसी मर्जी हो, वह सरकार की इस योजना का लाभ ले सकती है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी महिला यात्री को सफर के दौरान पंजाब के निवासी होने का पहचान पत्र दिखाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस योजना के शुरु होने से अब छात्राओं को सरकारी बसों में सफर के लिए बस पास बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी व वे अपना रोजाना का सफर नि:शुल्क कर सकेंगी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बसों मेें जरुरी प्रबंध अमल में लाए जा रहे हैं, जिनमें जी.पी.एस व विशेष तौर पर पैनिक बटन शामिल किया गया है ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति में फौरी तौर पर मदद व राहत यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क बस सफर महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी में लाभप्रद साबित होगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश में रोजाना स फर करने वाली बड़ी गिनती में महिलाओं को इस सुविधा का फायदा मिलेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , समाचार

गांव झोनोवाल में आयोजित कबडी कप में भार खुल्ला में गुजर कलब कोट ने तो गांव स्त्तर में भलान की टीमों ने फाईनल मुकावलों में की जीत दर्ज

 गढ़शंकर: गांव झोनोवाल में भगत सिंह स्र्पोटस कलब, ग्राम पंचायत व समूह एनआरआई दुारा करवाए दूसरे कबडी कप में कबडी नैशनल स्टाईल भार खुल्ला में गुजर कलब कोट, गांव स्त्तर के मुकावले मे भलान...
पंजाब

लापरवाही से बाइक चलाने पर मामला दर्ज

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने दलवीर सिंह पुत्र हरि राम वासी कटवारा थाना पोजेवाल जिला नवाशहर की शिकायत पर लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने के आरोप में नीतीश पुत्र शाम सुंदर के विरुद्ध मामला दर्ज...
article-image
पंजाब

नशों को संरक्षण देने वाली आम आदमी पार्टी ने अपने बचाव के लिए शुरू किया दोषारोपन अभियान : तीक्ष्ण सूद

आप नेता व सांसद मलविंदर सिंह कंग का भाजपा पर आरोप लगाना आप की नशे में संलिप्तता ढकने का है जरिया : सूद होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रेमिका कर रही थी शादी की जिद, विवाहित प्रेमी ने दोस्त के साथ मिल मार डाला, शव को तेजाब से जलाया

बिलारी कोतवाली के पूर्वी सीमांत मल्लपुर जन्नू गांव निवासी 20 वर्षीय युवती की शादी करने की जिद पर उसके विवाहित प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। शव...
Translate »
error: Content is protected !!