बास्केटबाल में बधानी, हैंडबाल में कांगू और जूडो में उहल स्कूल ने मारी बाजी : खेलों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को मिलता है नया आयाम: कुलदीप सिंह पठानिया

by
हमीरपुर, 11 अक्तूबर। छात्राओं की तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 खेल प्रतियोगिता बुधवार को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, टीम प्रभारियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि खेलें विद्यार्थियों को केवल शारीरिक रूप से फिट ही नहीं रखती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व को नए आयाम भी प्रदान करती हैं। खेल के मैदान में बच्चा कड़ी मेहनत, संघर्ष और अनुशासन का पाठ सीखता है। एक मैच के दौरान खिलाड़ी को कई परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और खिलाड़ी इनका डटकर मुकाबला करते हुए जीत के लिए संघर्ष करता है। आम व्यक्ति के जीवन में भी यही होता है। उन्होंने कहा कि खेलों के कारण युवाओं को नई पहचान भी मिलती है। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि आज सार्वजनिक जीवन में उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किए हैं उनमें खेलों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।
प्रदेश सरकार के दस माह के कार्यकाल की चर्चा करतेे हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने प्रदेश के छह हजार से अधिक बेसहारा बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय जैसी महत्वाकांक्षी योजना आरंभ करके पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पंद्रह हजार रुपये देने की घोषणा भी की तथा विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
बास्केटबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधानी विजेता, रावमापा टौणीदेवी उपविजेता, हैंडबाल में रावमापा कांगू विजेता, रावमापा सनाही उपविजेता, टेबल टेनिस में हिम अकादमी स्कूल विकासनगर विजेता, रावमापा धनेटा उपविजेता, जूडो में रावमापा उहल विजेता, रावमापा भोटा उपविजेता, भारोतोलन में रावमापा परोल विजेता, रावमापा लंबलू उपविजेता, बॉक्सिंग में हिम अकादमी स्कूल विकासनगर विजेता, रावमापा कक्कड़ उपविजेता और ताइक्वांडो में रावमापा टौणीदेवी विजेता तथा हिम अकामी स्कूल विकासनगर उपविजेता रहा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

फाॅर्म-सी जमा करवाना सुनिश्चित करें लाभार्थी – अनीता गौतम

ऊना, 24 मार्च – कौशल विकास एवं बेरोजगारी भत्ता/औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी अपना स्व-प्रमाणित घोषणा प्रपत्र (फाॅर्म-सी) संबंधित रोजगार कार्यालय में 30 अप्रैल तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

142 पुलिस अधिकारियों को मिले डीजी डिस्क अवॉर्ड : अपराध रोकने और बेहतर सेवाओं के लिए किया सम्मानित

शिमला। डीआईजी मोहित चावला, सौम्या सांबशिवन, एसपी भगत ठाकुर दिवाकर शर्मा व वीरंद्र कालिया को गोल्डन डिस्क अवार्ड प्रदान किए गए। जबकि 137 को डीजी डिस्क अवार्ड मिला है। कुल 142 को डीजी डिस्क...
article-image
हिमाचल प्रदेश

व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में एक बड़ी पहल है ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम: सुनील शर्मा बिट्टू

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने ग्राम पंचायत काले अंब में सुनीं लोगों की समस्याएं हमीरपुर 17 जनवरी। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लंबरदार जनकल्याण महासंघ ने मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश लंबरदार जनकल्याण महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में वाइस चेयरमेन लंबरदार विशाल चम्बयाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर लंबरदारों का मानदेय...
Translate »
error: Content is protected !!