राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला का वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित : एनसीसी की लगभग 110 छात्राओं को किन्नौर जिला की सीमावर्ती क्षेत्रों का निःशुल्क भ्रमण करने का न्यौता दिया

by

शिमला 26 अक्तूबर – प्रदेश के बागवानी, जनजातीय विकास एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू निर्धन एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 4 करोड़ 68 लाख रुपये के लाभ प्रदान किए गए है और उच्च शिक्षा के लिए निराश्रित बच्चों को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने सैनिक सलामी देने वाली महाविद्यालय की एनसीसी की लगभग 110 छात्राओं को किन्नौर जिला की सीमावर्ती क्षेत्रों का निःशुल्क भ्रमण करने का न्यौता दिया ताकि वे जनजातीय संस्कृति एवं विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संविधान में 73 एवं 74 संशोधन अधिनियम 1993 के तहत पंचायती राज संस्थाओं मंे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करके समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाकर अहम भूमिका निभाई है और सशक्त समाज का निर्माण संभव हुआ है।
बागवानी मंत्री ने बताया कि राज्य की साक्षरता दर 88 प्रतिशत है और दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र ही 6 हजार भर्तियां की जा रही है, जिससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों को 7 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जो पूर्व में 1 लाख 30 हजार रुपये थी और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को मुआवजा राशि एक लाख रुपये दी जा रही है।
जगत नेगी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में जनजातीय छात्राओं के लिए एक नए छात्रावास के निर्माण का आश्वासन दिया और अन्य छात्राओं के लिए छात्रावास के निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को लाभ मिल सके।
बागवानी मंत्री ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार वितरीत किए और समावेशी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की समस्याओं से अवगत करवाया।
इसके उपरांत कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राज्य भारतीय राष्ट्र छात्र संघ के अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर, पार्षद अंकुश वर्मा, मिनु चौहान, उपमण्डलाधिकारी शहरी भानु गुप्ता, एएसपी सुनील नेगी, कोटशेरा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग, अध्यापकगण, पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतका के पति को भेंट की 2 लाख की बीमा राशि

समस्त जिला वासियों से सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने का किया आव्हान एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त चंबा मुकेश रेपासवाल ने आज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मृतका कविता देवी, पत्नी संजीव,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पिछले 4 वर्षों में कुटलैहड़ में 6556 परिवारों को प्रदान की सामाजिक सुरक्षा पेंशनः कंवर

वीरेंद्र कंवर ने समलाड़ा, जसाणा, लखरूंह, हथलौण, जंडूर, दनोह, हटली व हटली पटियालां में की संपर्क से समर्थन यात्रा ऊना, 3 फरवरीः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा फ़र्स्ट’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया- बद्दी में दिन दहाड़े हुई खूनी झड़प भी प्रदेश के बिगड़ी क़ानून-व्यवस्था का नमूना : जयराम ठाकुर

राजनीतिक हालात के लिए अपना दोष स्वीकार करें मुख्यमंत्री, भाजपा को कोसने से कुछ नहीं होगा मुख्यमंत्री को मानना चाहिए कि क़ानून व्यवस्था प्रदेश की रसातल में हैं,   लोग टिकट देने के लिए चिट्ठी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंबा में घूमने की 12 जगहें हैं बहुत फेमस ….जानिए और एक बार घूम कर आए

नई दिल्ली : चंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक हिमालयी शहर है. प्राचीन मंदिरों, गुफाओं और भारतीय इतिहास की झलक दिखाने वाली इमारतों के लिए मशहूर चंबा इस खूबसूरत शहर पीर...
Translate »
error: Content is protected !!