जलैल में आयोजित मेले का समापन, लोक निर्माण मंत्री ने की अध्यक्षता : 30 लाख से बनकर तैयार होगा खुशाला महावीर मंदिर खेल मैदान – लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

by

शिमला, 05 नवंबर – लोक निर्माण, युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज ग्राम पंचायत जलैल के गांव सेहल में स्थानीय स्तर पर आयोजित मेले की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता विकास कार्यों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करना है ताकि पैसों का सदुपयोग हो सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्यों में यदि सरकारी धन का दुरुपयोग होता पाया जाता है तो कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। प्रदेश में चल रहे सभी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग दैनिक आधार पर की जा रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में हुई भारी आपदा से प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने पंचायत घर का किया उद्घाटन, खुशाला महावीर मंदिर खेल मैदान की रखी आधारशिला : लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत जलैल के पंचायत घर का उद्घाटन किया तथा ग्राम पंचायत जलैल के खुशाला महावीर मंदिर के नजदीक खेल मैदान की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने कहा कि यहां के पंचायत घर का निर्माण कार्य लगभग 18 लाख से पूर्ण किया गया है जिस से यहां पर लोगों को उसकी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि खुशाला खेल मैदान का निर्माण कार्य लगभग 30 लाख रुपए से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खुशाला खेल मैदान का कार्य एक साल के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि अगले साल यह मेला उसी मैदान में आयोजित हो सके।
शिमला ग्रामीण के विकास कार्यों को प्राथमिकता देना मेरा कर्तव्य : लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देना उनका परम कर्तव्य है ताकि सभी के सहयोग से इस विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में दशहरे के दिन शिमला ग्रामीण में 170 करोड़ रुपए से अधिक राशि के शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा सुन्नी में किए गए जिससे इस क्षेत्र में विकास को और गति प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त शिमला ग्रामीण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 6 सड़के शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि शोघी क्षेत्र की 6 पंचायतों में विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं आने देंगे।
खेलों को बढ़ावा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : युवा सेवाएं व खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में समय-समय पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई एशियन गेम्स में प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा की है ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे।
मेले एवं त्योहार समृद्ध संस्कृति के प्रतीक :विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक है। इस तरह के आयोजन से जहां हमारी संस्कृति को संजोने एवं सहजने को बल मिलता है वही आपसी भाईचारा एवं सद्भाव भी कायम रहता है। लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों को सम्मानित किया।
स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना रोहल में मेले में पधारने पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया तथा पंचायत में चल रहे विकास कार्यों से सभी को अवगत करवाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण गोपाल शर्मा, उप-प्रधान कपिल वर्मा सहित बीडीसी सदस्य, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लेंड पूलिंग नीति के खिलाफ 25 जुलाई को संगरूर में की जा रही राज्य स्तरीय रैली की तैयारी हेतु बैठक 

गढ़शंकर, 23 जुलाई: पुलिस बर्बरता और लेंड पूलिंग नीति के खिलाफ 25 जुलाई को संगरूर में की जा रही राज्य स्तरीय रैली की तैयारी के लिए किरती किसान यूनियन ने गांव चाहल पुर और...
पंजाब

अरोड़ा द्वारा भगत नगर में ट्यूबवैल की शुरुआत, 20 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल हुआ प्रोजैक्ट,क्षेत्र में पानी की स्पलाई की नहीं रहेगी कोई किल्लत

होशियारपुर  :पंजाब सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किये गए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 46...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हमें दो 93,000 हथियार, फिर देखो क्या करते हैं पाकिस्तान का’- बलोच नेता का भारत से सीधा और चौंकाने वाला बयान वायरल

सोशल मीडिया पर एक 30 मिनट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बेलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के कमांडर-इन-चीफ अल्लाह नजर बलोचने भारत और वैश्विक समुदाय से बलूचिस्तान के समर्थन की गुहार लगाई है। वीडियो...
article-image
पंजाब

जिला चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में हुई काउंटिंग स्टाफ की हुई पहली रैंडेमाइजेशन

होशियारपुर 28 फरवरी: भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर विधान सभा चुनावों के मद्देनजर आज जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात की मौजूदगी में एन.आई.सी. कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में काउंटिंग स्टाफ की...
Translate »
error: Content is protected !!