सभी विभागों के कच्चे मुलाजि़मों को पक्के करने सम्बन्धी प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी: भारत भूषण आशु

by
कैबिनेट की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के जल्द आएंगे फैसले
गेहूँ की खऱीद सुचारू रूप से जारी, मंडियों में हर किस्म के पुख़्ता प्रबंध
पंजाब सरकार ने बारदाने के उचित प्रबंध किए
आशु और अरोड़ा ने दाना मंडी रहीमपुर में शुरू करवाई गेहूँ की खऱीद
होशियारपुर:   पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने आज यहाँ कहा कि पंजाब सरकार विभिन्न विभागों में कच्चे मुलाजि़मों को पक्के करने सम्बन्धी पूरी तरह से यत्नशील है और कैबिनेट की उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा इस संदर्भ में बनायी जाने वाली योजना सम्बन्धी जल्द ही फ़ैसले लिए जा रहे हैं।
स्थानीय नगर निगम कॉम्पलैक्स में मेयर के चयन के उपरांत उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा समेत पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि कच्चे मुलाजि़मों को रेगुलर करने वाले मामले से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पूरी तरह से अवगत हैं और इस मकसद के लिए कैबिनेट की उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाई गई है, जिसके द्वारा जल्द ही अपना फ़ैसला दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस सम्बन्धी दो महीने के अंदर फ़ैसला ले लिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में भारत भूषण आशु ने कहा कि पंजाब में गेहूँ की खऱीद शुरू हो चुकी है, जोकि सुचारू रूप से जारी है और मंडियों में पंजाब सरकार द्वारा हर स्तर पर ज़रुरी प्रबंध अमल में लाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में जहाँ-जहाँ भी गेहूँ की आमद हो रही है, वहां आढ़तियों द्वारा सम्बन्धित एजेंसियों के द्वारा किसानों की फ़सल का दाम लगवाया जा रहा है और कहीं भी किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं है।
मंडियों में बारदाने की कमी सम्बन्धी पूछे गए एक सवाल के जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि चाहे बारदाने की पूरे भारत में कमी है, परन्तु पंजाब सरकार द्वारा इस सम्बन्धी ज़रुरी और उचित प्रबंध किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इस सम्बन्धी प्लास्टिक के थैलों का भी स्टॉक रखा गया है, जोकि ज़रूरत पडऩे पर इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने किसानों और आढ़तियों को भरोसा दिया कि खऱीद सम्बन्धी किसी भी किस्म की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और फ़सल की खऱीद, लिफ्टिंग और अदायगियाँ समय पर होंगी।
इसके उपरांत उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्थानीय दाना मंडी, रहीमपुर में पहुँच कर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने गाँव सलेमपुर के किसान मनजिन्दर सिंह की फ़सल की बोली लगवाकर खऱीद करवाई। इस मौके पर भारत भूषण आशु ने कहा कि किसानों और आढ़तियों की सुविधा के मद्देनजऱ पंजाब की सभी मंडियों में उचित इंतज़ाम किए गए हैं और कोविड-19 की हिदायतों का ख़ास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमित कुमार पंचाल, चेयरमैन मार्केट कमेटी राजेश गुप्ता, पंजाब बड़े उद्योग विकास बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन रमेश जोशी, लाल जनक राज, राहुल गोहल, अनिल कुमार, तिलक राज के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा के लिए हमीरपुर में संकट : भाजपा को वॉकओवर देने की जगह अब कांग्रेस हाईकमान आस्था अग्निहोत्री को हमीरपुर लोक सभा सीट से उतार कर भाजपा के लिए खड़ा कर सकती संकट

एएम नाथ। शिमला : लोकसभा सीट हमीरपुर और कांगड़ा से उम्मीदवार तय माने जा रहे थे। लेकिन अचानक कांग्रेस हाईकमान द्वारा कल इन हलकों की टिकटें होल्ड करने ने बाद राजनितिक हलकों में नई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश यात्रा 19 अगस्त से: मणिमहेश यात्रा में  श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवानी अनिवार्य

चंबा :  मणिमहेश यात्रा 19 अगस्त से शुरू होकर दो सितंबर तक चलेगी। पहली बार मणिमहेश यात्रा में  श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवानी होगी । जिसके लिए 20 रुपये शुल्क रखा गया है।  देश विदेश...
पंजाब

जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को: अपराजिता जोशी

होशियारपुर : सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने बताया कि 10 जुलाई को जिला होशियारपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में...
article-image
पंजाब

नेशनल पब्लिक स्कूल का आठवीं कक्षा का नतीजा रहा शानदार

गढ़शंकर : नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी मटों का आठवीं कक्षा का नतीजा इस वर्ष भी शानदार रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सतनाम सिंह खानपुरी ने बताया कि...
Translate »
error: Content is protected !!