आगजनी से मकान की ऊपरी छत सहित घास की 1000 पूलें जलकर राख़ : हिमगिरी के टिकरी गाँव में

by

चम्बा : चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत हिमगिरी के टिकरी गाँव में भयानक आगजनी की घटना में प्रभावित परिवार क़ो लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है। यहाँ एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग जाने से ऊपरी मंजिल सहित अंदर रखी घास की करीब 1000 पूलें जलकर राख़ हो गई। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। मकान क़ो आग लगते ही गाँव में चीखपुकार मच गई। और ग्रामीण आग बुझाने मौक़े की तरफ दौड़े। हालाँकि जिस तेजी से मकान क़ो लगी आग की लपटें तेजी से उठ रही थी उस स्थिति में ग्रामीणों के लिए आग पर काबू पाना टेढ़ी खीर सावित हो रहा था। जानकारी के अनुसार टिकरी गाँव निवासी लेखराज के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में मंगलवार शाम करीव 6 बजे अचानक आग सुलग पड़ी और पलभर में ही पूरे सूखे घास में आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और मकान की छत की लकड़ी ने भी तेजी से आग पकड़ ली। ग्रामीणों द्वारा पंचायत प्रधान व अग्नि श्मन विभाग क़ो घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान चम्पो देवी मौक़े पर पहुंची और मौक़े का जायजा लिया साथ ही घटना की जानकारी प्रशासन क़ो दी। वहीं सलूणी से अग्निश्मन विभाग की टीम गाड़ी लेकर मौक़े की और रवाना हुई। हालाँकि अग्निश्मन विभाग की गाड़ी मौक़े तक नहीं पहुँच पाई। वहां मौक़े पर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने जुटे करीव 100 से अधिक ग्रामीणों के साथ अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों ने भी आग पर बाल्टियों से पानी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। किन्तु इससे पहले ज़ब तक वे आग बुझाने में कामयाब होते तब तक ऊपरी मंजिल की छत की लकड़ी सहित सूखी घास जलकर राख़ हो गई। हालाँकि ग्रामीणों व अग्निश्मन विभाग के प्रयासों के चलते अन्य मकान आग की भेंट चढ़ने से बच गए । इस भयानक आगजनी की घटना से जहाँ लेखराज के मकान की ऊपरी छत सहित सूखी घास की पूलें जलकर राख़ हुई हैं तो वहीं निचली मंजिल के लेंटल को भी इससे दरारें आ गई हैं। आगजनी की घटना में मकान की ऊपरी मंजिल जल जाने से जहाँ प्रभावित क़ो काफी नुक्सान हुआ है तो वहीं सर्दियों हेतु एकत्रित सूखा चारा जल जाने से उसके सामने मवेशियों के चारे की चिंता सताने लगी है। बुधवार सुबह पंचायत उपप्रधान गजेंद्र शर्मा ने भी मौक़े का जायजा लिया।
…..
पंचायत प्रधान चम्पो देवी ने बताया कि मकान क़ो आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना में प्रभावित लेखराज क़ो करीव 4 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्रशासन क़ो देने के साथ प्रभावित की आर्थिक मदद करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित लेखराज एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और खेतीबाड़ी व मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।

……
उधर एस. डी. एम.चुराह जोगिंदर पटियाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी क़ो मौक़े पर भेजकर प्रभावित क़ो 10 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। रिलीफ केस जल्द बनाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और प्रभावित की हर संभव मदद की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

हरोली विधानसभा क्षेत्र शिक्षा हब बनने की ओर अग्रसर : विकास के शिखर पर पहुंचने के पश्चात अब भावी पीढ़ियों की आवश्यकताओं के मध्य नजर किए जा रहे हैं विकास कार्य–उप मुख्यमंत्री

हरोली, 19 अक्तूबर – विकास की दृष्टि से हरोली विधानसभा क्षेत्र की पूरे प्रदेश में एक विशेष पहचान है जहां पर हर क्षेत्रवासी को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसलिए वर्तमान में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी 

एम नाथ। चंबा :  निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि को 10 जनवरी से बढ़ाकर 12...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा नेता गलत जानकारी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कर रहे गुमराह – मुख्यमंत्री सुक्खू

बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री ने दीं कई सौगातें , बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उप-मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया बड़सर-शाहतलाई सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का किया लोकार्पण,  सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देर रात हुई दुर्घटना में 02 मजदूरों की हुई मृत्यु, एक घंटा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाले दोनों शव : DC अनुपम कश्यप शिमला ने मेहली-जुन्गा रोड पर हुई भूस्खलन की घटना के बचाव कार्य का लिया जायजा

शिमला 06 फरवरी – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज मेहली-जुन्गा रोड पर हुई भूस्खलन की घटना की सूचना मिलते ही प्रातः काल तुरंत मौके पर पहुँच कर घटनास्थल पर बचाव कार्यों का जायजा...
Translate »
error: Content is protected !!