कृषि और सहायक कार्यों पर आधारित संगोष्ठी एवं उन्नत किसान, सफल किसान सम्मान समारोह : उन्नत कृषि किसानों की बेहतर आर्थिकी का आधार – डॉ. शांडिल

by

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक कृषि के साथ-साथ उन्नत कृषि ही किसानों की आर्थिकी को बेहतर बनाने का उचित माध्यम है। डॉ. शांडिल आज यहां इंडियन फार्मर अलाइन्स (आईफा) द्वारा कृषि और सहायक कार्यों पर आधारित संगोष्ठी एवं उन्नत किसान, सफल किसान सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से आए किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती के माध्यम से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जा सकता है वहीं उपभोक्ताओं को सुरक्षित कृषि उत्पाद उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में संगठित होकर योजनाबद्ध कार्य किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि देश की 80 प्रतिशत भूमि में कृषि की जाती है। किसान कृषि उत्पादन के लिए दिन-रात मेहनत करते है। उन्होंने कहा कि किसान की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें जल संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान तथा भविष्य की कृषि एवं अन्य मांग को पूरा करने के लिए जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से तैयार फसल को अच्छा मूल्य मिलता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि के माध्यम से तैयार उत्पादों के लिए विपणन व्यवस्था बनाई जानी जरूरी है।
श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि युवा कृषि क्षेत्र में भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। कृषि, बागवानी और दूध उत्पादन में रोज़गार एवं स्वरोज़गार की अपार सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की मांग कभी कम नहीं होगी और शिक्षित युवाओं को इस दिशा में गम्भीर प्रयास करने होंगे।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर ‘उन्नत किसान’ नामक पत्रिका का विमोचन भी किया।
बीसीएसजी उत्तराखण्ड बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार, पौडी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने कहा कि किसान सीजन के अनुसार फसल की पैदावार करें। फसल की समय-समय पर देखभाल करते रहंे ताकि उत्पाद बेहतर हो। उन्होंने कहा कि यू-ट्यूब के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हो रही नई तकनीक की जानकारी ली जा सकती है।
इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया।
जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, संधीरा धौल्टा, ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नन्द राम, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, सुन्दर सिंह, इंडियन फार्मर अलाइन्स हिमाचल के अध्यक्ष बुद्ध राम ठाकुर, महासचिव बलदेव ठाकुर, संयोजक अशोक झांझी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल सहित विभिन्न राज्यों से आए किसान एवं कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किये जा रहे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल : राजेश धर्माणी

50 करोड़ की लागत से हटवाड़ बनेगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, 25 बीघा भूमि विभाग को स्थानांतरित हटवाड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री एएम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए एक दिवसीय जागरूकता एवं ऑन बोर्डिंग कार्यक्रम आयोजित

एएम नाथ। मंडी, 24 दिसंबर।  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित एमएसएमई-विकास कार्यालय, सोलन द्वारा बचत भवन, डीआरडीए कॉन्फ्रेंस हॉल, मंडी में “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” के अंतर्गत एक दिवसीय...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

लाहौल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, आपदा प्रभावितों से मिलकर बांटा दु:ख-दर्द…लाहौल घाटी के लोग मुश्किल में, आपदा से सरकार बेखबर : जयराम ठाकुर

सड़कें बंद होने से सड़ गईं सब्जियां, महामारी के संभावित खतरे से जूझ रहे घाटी के लोग आज सरकार मदद नहीं कर रही तो कागज संभाल कर रहे, भाजपा सरकार मदद का रास्ता निकालेगी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

युवा संसद 2024 का हुआ शुभारंभ – क्रीमीलेयर और आरक्षण संशोधन विधेयक-2024 पर छात्र करेंगे चर्चा : युवा संसद में बोले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया सिस्टम ही सर्वोच्च

एएम नाथ। शिमला 24 अक्तूबर – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 24 और 25 अक्तूबर को युवा संसद में क्रीमीलेयर और आरक्षण संशोधन विधेयक-2024 पर “युवा संसद” का शुभारंभ वीरवार को किया गया। इस मौके...
Translate »
error: Content is protected !!