धर्मशाला में शहर से लेकर गांव तक एकसमान विकास होगा : सुधीर शर्मा

by

टंग नरवाणा को सामुदायिक भवन, पुलिस स्पोट्र्स मीट के समापन में की शिरकत
धर्मशाला, 30 नवंबर। समूचे धर्मशाला हलके का समग्र विकास किया जा रहा है। पर्यटन मानचित्र पर धर्मशाला को अव्वल बनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक एकसमान कार्य तेजी से चल रहे हैं। यह बात गुरुवार को धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने टंग नरवाणा में कही। सुधीर शर्मा टंग नरवाणा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत कॉफ रैली में हिस्सा लिया तथा विजेताओं को सम्मानित किया। अंत में उन्होंने पुलिस स्पोट्र्स व ड्यूटी मीट में कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इन कार्यक्रमों में सुधीर शर्मा ने धर्मशाला हलके को मॉडल बनाने की बचनबद्धता दोहराई। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में पर्यटन के विकास के लिए कई काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में नरवाणा में प्री पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वल्र्ड कप करवाया गया है। इसके पर्यटन के क्षेत्र में सार्थक परिणाम आए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला हलके की जनता के लिए 12 नए प्ले ग्राउंड बनाने का टारगेट लिया है। नाबार्ड के तहत कई बड़ी सडक़ों का काम चल रहा है। पास्सू में 12 जुलाई 2021 को बही सडक़ को बहाल किया गया है। पास्सू में ही एक पुल पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी और ओबीसी भवन का काम तेज हुआ है। मांझी खड्ड के तटीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मकलोडगंज से सटे गांवों को लिंक रोड बन रहे हैं। धर्मशाला मे ग्रीन स्पेस बढ़ाया जा रहा है। धर्मशाला शहर में स्मार्ट रोड, सिटी पैसेंजर सिस्टम, स्मार्ट बस अड्डे समेत कई दफ्तरों को नया लुक मिला है। ढगवार में पुराने मिल्क प्लांट को ढाई सौ करोड से नया लुक दिया जा रहा है। मसरेहड़ और ढगवार के लिए पौने तीन करोड़ से सडक़ बन रही है।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल को स्मार्ट सिटी सरीखा बड़ा प्रोजेक्ट देने वाले सुधीर शर्मा ने इस कार्यकाल में तेजी से काम चलाए हैं। सुधीर शर्मा के पिछले कार्यकाल में धर्मशाला में रोप-वे, स्मार्ट सिटी, ट्यूलिप गार्डन, आईटी पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। धर्मशाला में अकेले स्मार्ट सिटी के 75 प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। धर्मशाला में मुख्य सचिव, जी-20 व महिला सांसदों के बड़े इवेंट हुए हैं। धर्मशाला शहर में स्मार्ट रोड, सिटी पैसेंजर सिस्टम, स्मार्ट बस अड्डे समेत कई दफ्तरों को नया लुक मिला है।
*आपदा प्रबंधन पर तेजी से हो काम*
सुधीर शर्मा ने बीडीओ ऑफिस, एसडीएम ऑफिस व तहसील कार्यालयों को आपदा प्रबंधन के काम तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बीडीओ ऑफिस को पंचायतों में काम में तेजी लाने की बात कही है। सुधीर शर्मा ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह पंचायतों में मंजूर कार्यों के लिए शीघ्र बजट का प्रावधान करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

वेदों पुराणों समेत गीता, बाइबल और गुरु ग्रन्थ साहिब का भी मेरे पिता डॉ सय्यद हमीद हुसैन ने अध्यन किया : कासिम रज़ा

श्री करतारपुर साहिब : पाकिस्तान के जिला नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के मुकदस स्थान में यहाँ सिखों की आस्था जुड़ी है। सिखों के इलावा मुस्लिम ,...
हिमाचल प्रदेश

वैक्सीन सप्लाई आने के बाद शुरू होगा 18 प्लस का टीकाकरणः सीएमओ

ऊना – मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वालों का कोविड-19 टीकाकरण 1 मई से लगाया जाना संभव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुखाश्रय योजना: भूमिहीन निराश्रित बच्चों को मिलेगी जमीन, आवास निर्माण के लिए तीन लाख के अनुदान का प्रावधान

धर्मशाला 09 सितंबर। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 27 वर्ष आयु से पहले हुए अनाथ बच्चों के भूमिहीन होने पर तीन विस्वा भूमि प्रदान करने का प्रावधान है इसके साथ ही आवास सुविधा के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला के हुए जुड़वा बच्चे, दोनों के पिता निकले अलग-अलग मर्द, एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध

पुर्तगाल : यह अनोखा मामला पुर्तगाल के गोयस राज्य के मिनेरोस शहर का है। यहां एक 19 साल की महिला ने कुछ समय पहले दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। यह बच्चे जब...
Translate »
error: Content is protected !!