गढ़शंकर: शाम में भारी वारिश के चलते यहां खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और काटी हुई गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुया तो गढ़शंकर मंडी में शैडों के बाहर लगे गेहूं के ढेर और बोरियां में पड़ा गेहूं भी भीग गया। जिससे किसानों व आढ़तियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। गेहूं के ढेरों पर त्रिपालें दी गई लेकिन त्रिपालों पर पानी खड़ा हो गया और पानी गेहूं के ढेर में चला गया।
फोटो: 135: तेज वारिश से भीगा मंडी में पड़ा गेहूं