होशियारपुर, 06 दिसंबर:
जल शक्ति केंद्र होशियारपुर व पंडित जगत राम मेमोरियल फोर्स ट्रस्ट की ओर से लुधियाणा ब्रैवरेजिज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गांव मन्नण में ‘विश्व मिट्टी दिवस’ संबंधी समागम करवाया गया। इस दौरान इलाके के किसानों को फोर्स ट्रस्ट की ओर से विश्व मिट्टी दिवस की महत्ता व फोर्स ट्रस्ट की ओर से किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बागवानी प्रयोगशाला होशियारपुर के इंचार्ज व मिट्टी परीक्षण माहिर डा. विक्रम वर्मा समागम में बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इसी तरह सेवामुक्त डिप्टी डायरेक्टर कृषि डा. चमन लाल वशिष्ट, सरपंच सुरिंदर सिंह बरियाणा ने भी विशेष तौर पर शिरकत की।
समागम को संबोधित करते हुए मुख्य मेहमान डा. विक्रम वर्मा ने किसानों को बताया कि आधुनिक खेल में लगातार रासायनिक व कीटनाशकों के प्रयोग ने मिट्टी की गुणवत्ता को कम किया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा उत्पादन के लिए मिट्टी में अंधाधुंध रासायनिक खादें डाली जा रही हैं, जिससे बहुत से किसान अपने खेत की मिट्टी को गैरउपजाऊ बना रहे हैं। मिट्टी को उपजाऊ बनाने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, आयरन, वीजा व कापर की उपजाऊ मात्रा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन जीवन तत्वों को पूरा करने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद, कंपोस्ट खाद या हरी खाद का प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने गांव में लिए गए मिट्टी के नमूनों के नतीजों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पानी सुरक्षित गांवों में नई तकनीक बैड सिस्टम द्वारा कृषि के तरीके अपनाए गए हैं।
इस दौरान समूह प्रतिनिधियों ने अपने -अपने विभागों की अलग-अलग स्कीमों व कृषि के अलग-अलग ढंगों के बारे में जानकारी सांझी की। इस मौके पर सरकारी हाई स्कूल बहादुरपुर के विद्यार्थियों का भूमि सरंक्षण संबंधी भाषण मुकाबला करवाया गया, जिसमें गुरप्रीत ने पहला व साधना ने दूसरा स्थान हासिल किया। फोर्स की ओर से विजेता विद्यार्थियों को मैडल व ट्राफियां देकर सम्मानित किया गया।
जल शक्ति केंद्र ने मनाया विश्व मिट्टी दिवस : ज्यादा उत्पादन के लिए मिट्टी में अंधाधुंध रासायनिक खादें डाली जा रही -डा. विक्रम वर्मा
Dec 06, 2023