यूपी, दिल्ली और तरनतारन से12 आरोपी काबू : 14 लाख 72 हजार 220 प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद

by

अमृतसर :  गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक दवा कंपनी पर छापा मारकर वहां से 14.72 लाख से ज्यादा प्रतिबंधित गोलियां अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बरामद की हैं। पुलिस ने उक्त कार्रवाई करते हुए यूपी, दिल्ली और तरनतारन से कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी कई फर्जी कंपनियों के बिल बनाकर गुजरात से दिल्ली, यूपी और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित दवाएं सप्लाई करते थे। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एडीसीपी अभिमन्यु राणा ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उक्त अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले में 15 लाख से अधिक प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किये गये हैं। आरोपियों में दो कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान बलजिंदर सिंह, आकाश सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी पट्टी जिला तरनतारन और मेजर सिंह निवासी हरिके के रूप में की है। मेजर सिंह गोइंदवाल जेल में था और मोबाइल के जरिये यह धंधा कर रहा था। पुलिस ने जेल से मेजर सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल किया कि वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां गांव निवासी सचिन कुमार से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप मंगवाता था।

पुलिस ने 14 लाख 72 हजार 220 प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद : पुलिस टीम ने जैसे ही सचिन को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि मनसा जेल में बंद उसका दोस्त योगेश उर्फ ​​रिंकू भी अपने मोबाइल फोन से गुजरात की एक दवा कंपनी से प्रतिबंधित दवाएं मंगवा रहा था। एडीसीपी ने बताया कि सचिन और योगेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने रेखा और उसके साथी मनीष को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद जिले में ग्लास फार्मास्युटिकल कंपनी पर छापा मारा और वहां से 14 लाख 72 हजार 220 प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद किए।

कुछ दिन पहले डी डिवीजन थाने की पुलिस ने प्रिंस नामक युवक को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बताया था कि वह यह खेप आकाश सिंह से खरीदता है और आगे बेचता है। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 18 हजार प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। इस संबंध में डी डिवीजन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

6 ड्रमों में लगभग एक हज़ार लीटर लाहन बरामद : नग्गर क्षेत्र के ऊपरी जंगलों में अवैध शराब विनिर्माण के ठिकानों से की बरामद

कुल्लू 11 दिसंबर :  उपायुक्त, आबकारी, जिला कुल्लू मनोज डोगरा ने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला कुल्लू के निरीक्षण दल द्वारा मंगलवार 10 दिसम्बर 2024 को नग्गर क्षेत्र के ऊपरी जंगलों...
हिमाचल प्रदेश

कृषि और सहायक कार्यों पर आधारित संगोष्ठी एवं उन्नत किसान, सफल किसान सम्मान समारोह : उन्नत कृषि किसानों की बेहतर आर्थिकी का आधार – डॉ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक कृषि के साथ-साथ उन्नत कृषि ही किसानों की...
पंजाब

गढ़शंकर के चंडीगढ़ चौक का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर रखा गया

हलका विधायक ने किया चौक का उद्घाटन गढ़शंकर :  गढ़शंकर इलाके के राजपूत बिरादरी की लंबे समय से मांग थी कि जिन शूरवीरों ने देश के लिए कुर्बानियां प्रदान की हैं तथा जिन्होंने देश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टीचर्स अब नहीं पहन पाएंगे अपनी पसंद के कपड़ें : हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की तरह पहनना होगा स्कूल ड्रेस

रोहित जसवाल/  एएम नाथ। शिमला : : स्कूल जाने वाले बच्चों को हमेशा ड्रेस कोड फॉलो करने के लिए कहा जाता है, लेकिन अब बच्चों को ही नहीं टीचर्स को भी ड्रेस कोड फॉलो...
error: Content is protected !!